सैलानियों की हो गई मौज, 'पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा' से वंदे भारत के किराए में होगा हवाई सफर, जानें कैसे मिलेगा फायदा
PM Shri Tourism Air Service: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को यहां से जबलपुर के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर 'प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा' (PM Shri Tourism Air Service) नाम से अंतरराज्यीय हवाई सेवा का शुभारंभ किया.
PM Shri Tourism Air Service: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को यहां से जबलपुर के लिए पहली उड़ान को हरी झंडी दिखाकर 'प्रधानमंत्री श्री पर्यटन वायु सेवा' (PM Shri Tourism Air Service) नाम से अंतरराज्यीय हवाई सेवा का शुभारंभ किया. सीएम यादव ने यात्रियों को बोर्डिंग पास भी दिए और टिकट बुकिंग काउंटर का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने बताया कि इसके साथ ही मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली शहर हवाई मार्ग से जुड़ जाएंगे. उन्होंने बताया कि हवाई सेवा को बढ़ावा देने के लिए 30 दिनों के लिए किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी गई है.
वंदे भारत के किराए में होगा सफर
मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड (MPTB) हवाई सेवा का संचालन करेगा. आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया कि इसे मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लायोला) के साथ सार्वजनिक निजी भागीदारी (PPP) के आधार पर चलाया जा रहा है.
देश के हृदय प्रदेश के पर्यटन को
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 13, 2024
आज मिली नव गति और नई उड़ान...
आज भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में "पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा" का शुभारंभ कर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं।
मध्यप्रदेश सदैव से पर्यटन का केंद्र रहा है, मुझे विश्वास है कि आज प्रारंभ हुई वायु सेवा पर्यटकों… pic.twitter.com/HZ4h3OcHw7
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कुछ यात्रियों के अनुसार, 30 दिनों के लिए 50 प्रतिशत छूट के बाद अंतरराज्यीय सेवा का किराया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के किराए से थोड़ा अधिक होगा. उन्होंने कहा कि हवाई सेवा के माध्यम से भोपाल से इंदौर पहुंचने में मात्र 55 मिनट लगेंगे.
इन शहरों में शुरू हुई सर्विस
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के तहत प्रदेश के आठ शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो को हवाई सेवा के माध्यम से जोड़ा जाएगा. इस सेवा का संचालन मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा लोक निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर मेसर्स जेट सर्व एविएशन प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाईओला) द्वारा किया जा रहा है.
20 सीटर विमान भरेंगे उड़ान
MPTB के प्रमुख सचिव और प्रबंध निदेशक शिव शंकर शुक्ला ने फोन पर बताया, "प्रतिक्रिया के आधार पर, हम सेवा का विस्तार करेंगे" उन्होंने कहा, "फिलहाल, जो विमान चलाए जा रहे हैं, वे दोहरे इंजन वाले छह सीटर हैं. यदि प्रतिक्रिया अच्छी रही, तो हम सेवा का विस्तार करने के लिए 11 सीटर और फिर 20 सीटर विमान लाएंगे."
शुक्ला ने कहा, "ये विमान बहुत सुरक्षित हैं और अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करते हैं. हम प्रतिस्पर्धी कीमतों पर सर्वोत्तम और नियमित सेवा प्रदान करने जा रहे हैं."
भोपाल से सिंगरौली तक जाएगी पहली फ्लाइट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जिन जिलों में हवाई पट्टी हैं वहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे. मुख्यमंत्री ने राजधानी के राजा भोज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भोपाल से जबलपुर जाने वाली पहली फ्लाइट का शुभारंभ किया. यह फ्लाइट भोपाल से जबलपुर होकर रीवा जाएगी, वहां से सिंगरौली लैंड होगी. भोपाल एयरपोर्ट पर टिकट बुकिंग काउंटर का भी शुभारंभ किया गया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि राज्य में विकास की उड़ान जारी है. पहले स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एयर एंबुलेंस की शुरुआत की गई है और अब पर्यटन के क्षेत्र में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा शुरू हो रही है. सेवा से पर्यटन, खेल और उद्योग जगत में बढ़ावा मिलेगा.
रोजगार के अवसर खुलेंगे
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने आगे कहा कि इस वायु सेवा के शुरू होने से रोजगार के अवसर भी शुरू होंगे. जिन जिलों में हवाई पट्टियां हैं, वहां पायलट प्रशिक्षण केंद्र खोले जाएंगे और इसके लिए शिक्षा विभाग से डिप्लोमा की योजना को भी अमल में लाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुरू होने से पर्यटकों को सुविधा होगी, कम समय भी लगेगा. जिन स्थानों पर पहुंचने में कई घंटे लगते थे, आप वहां कुछ हे मिनटों में पहुंचा जा सकेगा.
05:38 PM IST