Vistara Air Ticket : सिर्फ 995 रुपए में करें हवाई सफर, कल तक बुक कारएं अपना टिकट
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Jan 09, 2020 02:46 PM IST
Vistara Air Ticket: विस्तारा एयरलाइन (Vistara Airlines) ने अपनी पांचवीं एनिवर्सिरी सेल लॉन्च की है. अगर आप भी कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इस सेल में सस्ते में टिकट बुकिंग (Vistara Air Ticket) करा सकते हैं. कंपनी सेल में सिर्फ 995 रुपए में टिकट बुक कराने का ऑफर (Air Ticket Offers) दे रही है. बता दें कि यह सेल सिर्फ 48 घंटों के लिए है. यह सेल शुरू हो गई है और 10 जनवरी को रात में 12 बजे के बाद यह सेल बंद हो जाएगी.
1/5
पांचवी वर्षगांठ पर
2/5
घरेलू उड़ानों की शुरुआत 995 रुपए से
TRENDING NOW
3/5
इतने रुपए में मिल रहे टिकट
मुंबई से दिल्ली की फ्लाइट की बात करें तो इसकी न्यूनतम कीमत 2955 रुपए हैं. वहीं अगर आप मुंबई से गोवा के लिए टिकट की बुकिंग करा रहे हैं तो आपको 1995 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं, दिल्ली से बेंगलुरु की फ्लाइट के लिए आपको न्यूनतम 3,355 रुपए देने होंगे. इसके अलावा मुंबई से बेंगलुरु फ्लाइट टिकट की कीमत न्यूनतम 2,055 रुपए है.
4/5
इंटरनेशनल फ्लाइट्स के देने होंगे 14,555 रुपए
5/5