लॉकडाउन में आपके लिए घर जाने हो सकता है आसान, इस एयरलाइंस ने सरकार को दिया ये ऑफर
Written By: विवेक तिवारी
Sat, Mar 28, 2020 10:29 AM IST
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए अचानक से देश में लॉकडाउन कर दिया गया. ऐसे में देश के अलग अलग हिस्सों में फसें श्रमिकों और अन्य लोगों को घर पहुंचानके के लिए राज्य सरकारें कई प्रयास कर रही हैं. ऐसे में स्पाइस जेट (spicejet) एयरलाइंस ने ऐसे श्रमिकों को उनके घरों तक पहुंचाने में मदद करने का ऑफर दिया है. एयरनलाइंस ने इन लोगों की मदद के लिए दिल्ली (Delhi) से मुंबई (Mumbai) और पटना (Patna) के लिए फ्लाइट चलाने का ऑफर दिया है.
1/5
जरूरी सेवाओं के लिए चल रही है फ्लाइट
स्पाइसजेट एयरलाइंस के मैनेजिंग डायरेक्टर अजय सिंह ने कहा कि एयरलाइंस ने मानवता के आधार पर ये ऑफर दिया है. उन्होंने कहा कि एयरलाइंस पहले से ही कोरोना वायरस से लड़ाई में सरकार की हर संभव मदद करने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि सरकार के कहने पर शुक्रवार को बेहद कम समय में दिल्ली से कोयंब्टूर (Coimbatore) के लिए भी फ्लाइट चलाई गई है.
2/5
जरूरी साामान देश के हर हिस्से में पहुंचा रही है एयरलाइंस
TRENDING NOW
3/5
घरेलू फ्लाइटों पर है रोक
कोरोना वायरस (Coronavirus) के खतरे को ध्यान में रखते हुए देश में मंगलवार 24 मार्च 2020 की रात 12 बजे से सभी घरेलू फ्लाइटों की उड़ान पर 31 मार्च तक रोक लगा दी गई है. लेकिन सभी एयरपोर्ट खुले रखने के आदेश जारी किए गए हैं. सरकार की ओर से कुछ खास विमान सेवााओं को जारी रखने की अनुमति दी है. वहीं एयरलांइस यात्रियों को फ्लाइट कैंसिल होने की स्थिति में फुल रिफंड या आने वाले दिनों में यात्रा का विकल्प उपलब्ध करा रही हैं.
4/5
कारगो विमानों को मिली है छूट
5/5