SpiceJet ने शुरू की ये एयर सर्विस, मुश्किल समय में आप भी कर सकते हैं बुकिंग
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Sat, Apr 18, 2020 12:08 PM IST
देश में कोरोना महामारी (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के खतरे को देखते हुए लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक बढ़ाया गया है. लेकिन इस बीच भी आपत स्थित में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं. एविएशन कंपनी स्पाइस जेट (SpiceJet) ने लॉकडाउन में भी मेडिकल इमरजेंसी सर्विस चला रहा है. ऐस में अगर आपकी या अपने किसी परिजन की तबियत ज्यादा खराब है आपको एयर एम्बुलेंस की जरूरत है तो आप स्पाइजेट की सेवाओं का फायदा ले सकते हैं.
1/5
सप्ताह में सातों दिन मिलेगी एयर एम्बुलेंस की सेवा
स्पाइसजेट की ओर से डेडिकेटेड मेडिकल पर्सनल या स्वास्थ्य कर्मियों के साथ एयर एम्बुलेंस की सुविधा दे रहा है. एयर एम्बुलेंस में आपात स्थित से निपटने के लिए आवश्यक सभी इम्यूपमेंट लगाए गए हैं. ये सुविधा सप्ताह में सातों दिन और 24 घंटे चलाई जा रही है. आप स्पाइसजेट की एयर एम्बुलेंस सेवा के लिए 9696429696 नम्बर पर फोन कर सकते हैं. साथ ही आप spicecare@spicejet.com.मेल आईडी पर मेल करके एयर एम्बुलेंस की सेवा का फायदा ले सकते हैं.
2/5
स्पाइसजेट ने शुरू की कॉर्गो ऑन सीट सेवा
स्पाइस जेट (SpiceJet) ने देश की पहली कॉर्गो ऑन सीट (cargo-on-seat)फ्लाइट को शुरू किया गया है. स्पाइस जेट ने मंगलवार को दिल्ली (Delhi)से चेन्नई (Chennai)के लिए यात्री विमान में पैसेंजर केबिन (passenger cabin) और belly space में आवश्यक वस्तुओं को भर कर भेजा. एयरलाइंस ने इस काम के लिए बोइंग 737 NG विमानों को लगाया है. ये विमान मंगलवार को कुल पांच चक्कर लगाएगा और आवश्यक वस्तुओं को पहुंचाएगा. इस विमान को चलाने के लिए डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) और मिनिस्ट्री ऑफ सिविल एविएशन (Ministry of Civil Aviation)से अनुमति मिल गई है.
TRENDING NOW
3/5
देश के हर हिस्से में जरूरी सामान पहुंचाने में कर रहा है मदद
SpiceJet के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर Ajay Singh ने इस मौके पर कहा कि ये काफी मुश्किल समय है. ऐसे में स्पाइसजेट देश के हर हिस्से में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को बनाए रखने में मदद कर रही है. एयरलाइंस ने लॉकडाउन घोषित होने से अब तक लगभग 1400 टन कार्गो को पहुंचाया गया है. देश में पहली बार कंपनी ने यात्री विमानों को भी सामान ढोने के लिए इस्तेमाल किया है. सरकार की ओर से चए जा रहे लाइफाइन उड़ान अभियान में स्पाइसजेट को भी शामिल किया गया है. विमानों के जरिए ज्यादातर मेडिकल उपकरण, दवाएं सहित अन्य उत्पाद विभिन्न राज्यों तक पहुंचाए जा रहे हैं.
4/5
यात्री विमानों की सीटों पर लगाया गया खास मैटेरियल
सामान ले जाते समय यात्री विमानों में सीटों को नुकसान न पहुंचे इसके लि उन्हें खास तरह के आग प्रतिरोधक मटीरियर से कवर किया गया है. प्रयास किया गया है कि यात्री विमान में भी समान को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए ज्यादा से ज्यादा सामान को ले जाया जा सके. दिल्ली से चेन्नई गया विमान चेन्नई से सूरत जाएगा. सूरत से ये विमान वापस चेन्नई आ जाएगा. वहीं चेन्नई से मुंबई भेजा गया विमान मुंबई से सामान लेकर वापस दिल्ली वापस आ जाएगा.
5/5