Flight से पहली बार करने वाले हैं सफर! यहां जानें एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फ्लाइट में बैठने तक की पूरी प्रक्रिया
Written By: सौरभ सुमन
Mon, Nov 28, 2022 02:48 PM IST
Flying for the first time: आपने ट्रेन, बस और दूसरे साधनों से सफर कर चुके हैं, लेकिन क्या अब आप पहली बार फ्लाइट से सफर (first time flight travel) करने वाले हैं? अगर हां, तो आपके मन में एक उलझन होगा कि आखिर फ्लाइट से सफर करने की क्या प्रक्रिया होती होगी. कैसे आप सफर कर पाएंगे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने आपके लिए इसे समझना आसान कर दिया है. सफर पर निकलने से पहले आप चाहें तो यहां एयरपोर्ट पहुंचने के बाद फ्लाइट (Flight) में बैठने तक की पूरी प्रक्रिया को पहले ही समझ सकते हैं, ताकि आपको किसी तरह की परेशानी या उलझन का सामना न करना पड़े.
1/7
जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रख लें
एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपने साथ आइडेंटिटी प्रूफ और अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट (necessary documents for flight) जरूर साथ रख लें. इन डॉक्यूमेंट में आइडेंटिटी प्रूफ, फ्लाइट टिकट और अगर आप इंटरनेशनल फ्लाइट ले रहे हैं तो पासपोर्ट-वीजा आदि साथ रख लें. एयरपोर्ट में एंट्री के समय इसे दिखाना जरूरी होता है. नहीं दिखाने पर एंट्री नहीं कर पाएंगे.
2/7
एयरपोर्ट समय से पहले पहुंचे
TRENDING NOW
3/7
गेट पर दिखाएं डॉक्यूमेंट
4/7
एयरलाइन की डेस्क पर जाएं
5/7
सामान चेक इन करें
6/7