• होम
  • तस्वीरें
  • Coronavirus: इंडिगो ने खड़े किए अपने 30 विमान, दूसरी कंपनियों के सामने भी है चैलेंज

Coronavirus: इंडिगो ने खड़े किए अपने 30 विमान, दूसरी कंपनियों के सामने भी है चैलेंज

सरकार ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के संक्रमण को रोकने के प्रयासों के तहत एक सप्ताह के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को बंद करने का निर्णय लिया है. इस निर्णय के कारण किफायती विमानन सेवा प्रदाता कंपनी इंडिगो (Indigo) को अपने बेड़े के कई विमानों को खड़ा करना पड़ा है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एक सूत्र ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी.
Updated on: March 20, 2020, 07.06 PM IST
1/5

अधिकांश विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों वाले

विमानन कंपनी के एक सूत्र ने कहा कि सरकार द्वारा 22 मार्च से अगले एक सप्ताह के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद करने के तात्कालिक निर्णय के बाद इंडिगो ने अपने बेड़े के 30 विमानों को खड़ा कर दिया है. इनमें से अधिकांश विमान अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के परिचालन से जुड़े थे.

2/5

इन देशों में जाती है इंडिगो की फ्लाइट

इंडिगो पश्चिम एशिया, दक्षिण पूर्वी एशिया, दक्षिण एशिया, चीन और तुर्की के 24 शहरों के लिये अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन करती है.  

3/5

दूसरी एयरलाइन कंपनियों के लिए भी चुनौती

इंडिगो के अलावा बाकी घरेलू एयरलाइन कंपनियों को भी इस चुनौती का सामना करना पड़ सकता है, इन कंपनियों की इंटरनेशल फ्लाइट पर असर पड़ना तय है. ऐसी आशंका है कि इंडिगो की तरह कुछ और कंपनियों को अपने विमान खड़े करने हो सकते हैं.

4/5

8,500 करोड़ रुपये का नुकसान की आशंका

कोरोनावायरस से एविएशन के साथ ट्रैवल और टूरिज्म को भी बड़ा झटका लगने की आंशंका है. एक रिपोर्ट में इंडियन एशोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के आकलन के हवाले से कहा गया है कि इन तीनों इंडस्ट्री को 8,500 करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. (फोटो - रॉयटर्स)

5/5

इंडिगो के बेड़े में कुल विमान

इंडिगो के बेड़े में कुल 258 विमान हैं. इनमें 13 एयरबस ए321, 220 ए320 तथा 25 क्षेत्रीय जेट विमान हैं. हालांकि, कंपनी ने अपने बयान में खड़े किये गये विमानों की संख्या की पुष्टि नहीं की, लेकिन उसने कहा कि उसके कुछ विमानों का इस्तेमाल नहीं हो पा रहा है.