• होम
  • तस्वीरें
  • एयर इंडिया ने चीन में फंसे 324 भारतियों को निकाला, आगे है ये प्लानिंग

एयर इंडिया ने चीन में फंसे 324 भारतियों को निकाला, आगे है ये प्लानिंग

एयर इंडिया (Air India) ने चीन में कोरोना वायरस के प्रभाव के चलते चीन के वुहान शहर से भारतीय नागरिकों को निकालने का अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत वुहान से विशेष उड़ान के जरिए भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया एक विमान 7.26 बजे दिल्ली हवाई अड्डे पर लैंड किया.
Updated on: February 01, 2020, 10.11 AM IST
1/5

अब तक चीन से निकाले गए 324 भारतीय

एयरइंडिया ने इस अभियान के तहत स्पेशल फ्लाइट के जरिए चीन के वुहान शहर में कोरोनो वायरस वायरस के हमले को ध्यान में रखते हुए अब तक लगभग 324 भारतीयों को वहां से निकाला है. जिन यात्रियों को एयर इंडिया की फ्लाइट लेकर दिल्ली पहुंची उनकी एयरपोर्ट पर प्राथमिक जांच जारी है. इसके बाद लाये गए सभी यात्रियो को आइसोलेटेड रखा जाएगा.

2/5

चीन से आए यात्रियों को अलग रखा जा रहा है

सभी भारतीय यात्रियों को मानेसर (सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा द्वारा प्रबंधित) और चावला कैंप (ITBP द्वारा प्रबंधित) में दो केंद्रों पर 14 दिनों के लिए रखा किया जाएगा. अभी तक सभी पुरुष यात्रियों को मानेसर कैंप में भेजने का प्रस्ताव है और परिवारों सहित महिलाओं को आईटीबीपी कैंप में रखा जा सकता है.    

3/5

बचाव कार्य के लिए एक और फ्लाइट चीन भेजी जा सकती है

लाये गए भारतीयों में ज़्यादातर स्टूडेंट्स है. आज एयर इंडिया की एक और फ्लाइट भारतियों को चीन के शहर वुहान से निकालने के लिए भेजी जा सकती है. इसकी तैयारी की जा रही है.

4/5

देश में 10 जगहों पर वायरस की जांच की शुरूआत की गई

चीन में कोरोनावायरस (China Corona Virus) की वजह से फैल रही खतरनाक बीमारी को ध्यान में रखते हुए भारत ने कई और कदम उठाए हैं. NCoV से संबंधित जानकारी के लिए NCDC कॉल सेंटर की शुरूआत की गई  है. वहीं इसके साथ ही सरकार ने कोरोना वायरस से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए स्वास्थ मंत्रायल @MoHFW_INDIA की वेबसाइट के जरिए भी आम लोगों को जानकारी देना शुरू किया है. NIV पुणे लैब के बाद चार और स्थानों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की गई है, कुछ ही दिनों में 10 और जगहों पर वायरस टेस्ट की सुविधा की शुरूआत की जाएगी.

5/5

जल्द जी 20 एयरपोर्ट पर होगी थर्मल स्क्रीनिंग

केंद्रीय मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने बताया कि सरकार की ओर से ने अपने सभी हवाईअड्डों (Airport) पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही चीन से आने वाले यात्रियों की जांच खास तौर पर थर्मल सक्रीनिंग की बात कही गई है. भरत ने अपने सात बड़े एयरपोर्ट्स पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है. जल्द ही 20 एयरपोर्ट पर थर्मल स्क्रीनिंग शुरू की जाएगी. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता,चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद और कोचीन एयरपोर्ट्स पर चीन से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है.