ऐसा दौर जहां टेक्नोलॉजी ने यात्रा में क्रांति ला दी है, सस्ती और परेशानी मुक्त ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ एक टैप से उपलब्ध है. अब, छुट्टियों और बिजनेस से रिलेटेड कामों के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की योजना बनाने वाले व्यक्तियों के लिए एक और खास गिफ्ट सामने आया है. दरअसल, पेटीएम (Paytm) उन एग्रीगेटर्स के बीच खड़ा है, जो अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए विशेष सौदे, छूट और सेवाएं पेश करता है, जिससे बचत से भरा एक सहज अनुभव प्राप्त होता है. आइए जानते हैं क्या है ये छूट. 

इन एयरलाइंस के साथ साझेदारी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर, विस्तारा एयरलाइंस, एयरएशिया, एयर इंडिया, कतर एयरवेज, सिंगापुर एयरलाइंस और गल्फ एयर जैसी प्रसिद्ध एयरलाइनों के साथ साझेदारी में पेटीएम सर्वोत्तम कीमतों, पारदर्शी लेनदेन और शून्य छिपी हुई लागत की गारंटी देता है. चाहे वह एकतरफ़ा टिकट हो या राउंड-ट्रिप, पेटीएम डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम वॉलेट, UPI और अन्य पेमेंट ऑप्शन की सूची के साथ सर्वोत्तम किराया प्रदान करता है.

3,000 रुपए तक की छूट पाएं

3,000 रुपए तक की विशेष 8 फीसदी छूट के साथ थाईलैंड, मलेशिया, बाली, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात और सिंगापुर जैसे अन्य देशों में वीज़ा-मुक्त डेस्टिनेशन में पहुंचे. कंपनी ने कहा कि फ्लाइट टिकट बुक करते समय प्रोमो कोड 'आईएनटीहॉलीडे (INTHOLIDAY)' का इस्तेमाल करें. जल्दी करें, क्योंकि यह ऑफर 10 जनवरी 2024 तक वैध है. खास बात यह है कि दुबई में सबसे प्रतीक्षित शॉपिंग फेस्टिवल 8 दिसंबर से 14 जनवरी तक लाइव रहेगा, जिसमें पूरे एक महीने तक बिना रुके मज़ेदार एक्टिविटीज और फेस्ट चलेंगे.

इन प्रोमो कोड का इस्तेमाल करें

कंपनी ने बताया, तो, आप किस बात की प्रतीक्षा कर रहे हैं? पेटीएम के साथ आज ही अपनी दुबई यात्रा की योजना बनाएं और प्रोमो कोड 'पीटीएमदुबई (PTMDUBAI)' का इस्तेमाल करके 8 फीसदी की छूट का आनंद लें और एक अविस्मरणीय अनुभव के लिए तैयार हो जाएं. यूजर्स के अनुकूल इंटरफेस और समर्पित ग्राहक सहायता के साथ, पेटीएम आपके यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करता है. इसके अलावा, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 'फ्री कैंसिलेशन' सुविधा यूजर्स को एयरलाइंस से लगने वाले भारी कैंसिलेशन चार्ज से बचाती है.

आकर्षक कैशबैक और बैंक ऑफर भी

कंपनी ने कहा कि लेकिन, उत्साह यहीं खत्म नहीं होता है - पेटीएम प्लेटफॉर्म के माध्यम से बुक किए गए प्रत्येक फ्लाइट टिकट पर आकर्षक कैशबैक ( Cashback) के साथ अन्य विशेष बैंक ऑफ़र (Bank offer) और सीजनल प्रमोशन का पता लगाएं. यूजर्स को पेटीएम के साथ अपने यात्रा अनुभव को बेहतर बनाने का मौका मिलता है, जहां हर यात्रा अविश्वसनीय बचत के साथ शुरू होती है.