1 दिसंबर से दिल्ली से उड़ान भरना होगा महंगा, एयरपोर्ट चार्ज बढ़े
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यूजर डिवेलपमेंट फी (UDF) की जगह पर पैसेंजर सर्विस फी (PSF) देना होगा.
आगामी पहली दिसंबर से दिल्ली से हवाई यात्रा करने के लिए ज्यादा जेब हल्की करनी होगी. अब दिल्ली से उड़ान भरना महंगा हो जाएगा. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (DIAL) ने चार्ज बढ़ाने की मांग की थी, जिसे मान लिया गया है. पैसेंजर चार्ज के अलावा 500 रुपये पर किलोलीटर के हिसाब से फ्यूल चार्ज भी लगाया जाएगा. एयरक्राफ्ट लैंडिंग चार्ज में भी 5 फीसदी की वृद्धि की गई है. और इन सभी चार्ज का बोझ यात्रियों की जेब पर पड़ेगा.
हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को अब यूजर डिवेलपमेंट फी (UDF) की जगह पर पैसेंजर सर्विस फी (PSF) देना होगा. पहले घरेलू उड़ान के लिए 10 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ान के लिए 45 रुपये का शुल्क देना होता था लेकिन अब यह शुल्क 77 रुपये होगा.
यह भी पढ़ें- अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर हो सकता है देश का सबसे बड़ा एयरपोर्ट, ये होगी खासियत
इस कदम से यात्री किराए में 5-7 फीसदी तक का इजाफा हो सकता है. हालांकि अंतरराष्ट्रीय एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन ने इस वृद्धि का विरोध किया है.
रनवे बंद होने से वीकेंड का किराया बढ़ा
इसके अलावा इन दिनों इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे को मरम्मत के लिए बंद किया हुआ है. इससे विमान संचालन प्रभावित हो रहा है. विमानन कंपनियों ने वीकेंड में होने वाली उड़ाने के किराए में भारी इजाफा किया है.
10 लाख टन कार्गो हैंडल करने वाला एयरपोर्ट
दिल्ली हवाईअड्डा 10 लाख टन कार्गो हैंडल करने वाला एयरपोर्ट बन चुका है. दिल्ली हवाईअड्डे का परिचालन करने वाली वाली संस्था DIAL के अनुसार दिल्ली हवाईअड्डा देश के कुल एयरकार्गो का 29 फीसदी हिस्सा हैंडल करता है. एक तरह से दिल्ली हवाईअड्डा एयर कार्गो का गेटवे बन चुका है. सिर्फ अक्टूबर महीने में दिल्ली हवाईअड्डे से लगभग 100091 मिट्रिक टन कार्गो भेजा गया है. इस उपलब्धि के साथ दिल्ली हवाईअड्डा दुनिया का 28 वहां सबसे अधिक कार्गो हैंडल करने वाला हवाईअड्डा बन गया है.