घरेलू एयरलाइन कंपनियां भारी बारिश की वजह से पटना एयरपोर्ट से फ्लाइट लेने वाले पैसेंजर्स को खास तौर पर अलर्ट कर रही हैं. अपनी एडवाइजरी में एयरलाइन कंपनियां पैसेंजर्स को घर से एक्स्ट्रा टाइम लेकर निकलने की अपील कर रही हैं. पैसेंजर्स भारी बारिश की वजह से भारी ट्रैफिक में फंस सकते हैं. ऐसे में उनकी फ्लाइट भी मिस हो सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बजट एयरवलाइन GoAir  ने जारी अपनी एडवाइजरी में पैसेंजर्स से कहा है कि वह एयरपोर्ट के लिए समय से थोड़ा और पहले निकल लें. साथ ही एयरलाइन ने फ्लाइट स्टेटस जानने के लिए नंबर भी जारी किए हैं. पैसेंजर्स फ्लाइट स्टेटस जानने के लिए SMS G8 <space> Flight No टाइप कर 57333 नंबर पर सेंड कर सकते हैं. इसके अलावा वह 18602100999 नंबर पर भी कॉन्टैक्ट कर सकते हैं. 

पटना में लगातार हो रही भारी बारिश से पूरे शहर में भारी मात्रा में पानी भर चुका है. ऐसे में पैसेंजर्स को यह एडवाइजरी जारी की गई है. इसी तरह, IndiGo ने भी इसी तरह की अपील अपने पैसेंजर्स से की है. साथ ही कहा है कि फ्लाइट स्टेटस हमेशा चेक करते रहें. इससे पहले स्पाइसजेट ने 28 सितंबर को भारी बारिश की वजह से फ्लाइट पर असर होने की बात कही थी. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

पिछले दिनों से चल रही बारिश की वजह से बागडोगरा, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट की आवाजाही पर असर देखने को मिल रही है. कई फ्लाइट में बारिश की वजह से देरी हुई. आगे भी कुछ दिनों तक इन एयरपोर्ट पर बारिश का असर देखने को मिलेगा.