सर्दियों की आहट मिलते ही पटना आने-जाने वाले यात्रियों की दिक्कतें भी बढ़ने वाली हैं. पटना के लोकनायक जयप्रकाश एयरपोर्ट के अधिकारियों ने पटना से जाने वाली और पटना आने वाली उन सभी उड़ानों को एक दिसंबर से रद्द करने का फैसला किया है, जिनका समय सुबह 10 बजे से पहले या रात आठ बजे के बाद है. इस फ्लाइट को धुंध और कोहरे के कारण रद्द करने का फैसला किया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस फैसले के कुल 12 उड़ानें प्रभावित होंगी, जिनमें जेट एयरवेज की 2, गो एयर की 5 और इंडिगो की 5 उड़ानें शामिल हैं. ये उड़ानें पटना को पुणे, बेंगलुरु, दिल्ली, लखनऊ और कोलकाता से जोड़ती हैं. यानी इन शहरों से पटना आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी.

समाचार पत्र प्रभात खबर में छपी खबर के मुताबिक एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया है कि एक दर्जन फ्लाइट का परिचालन धुंध और कोहरे के कारण बंद रहेगा. सुबह 10 बजे तक की सभी फ्लाइट रद्द हो जाएंगी, जबकि शाम आठ बजे के बाद की फ्लाइट भी नहीं उड़ेंगी.

 

इसके अलावा धुंध अधिक होने पर कई फ्लाइट में विलंब होने की स्थिति में यात्रियों के बैठने के लिए अस्थाई शेड का निर्माण भी किया जा रहा है और इसके 15 दिसंबर तक पूरा होने का अनुमान है. ये अस्थाई शेड स्टील फ्रेम से बनाया जा रहा है और ये 2400 वर्ग फुट में फैला होगा. इसकी लंबाई 60 फुट और चौड़ाई 40 फुट होगी. इसमें 400 लोग बैठ सकेंगे.