Noida Airport Trial Run: गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बनाए जा रहे नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे पर शुक्रवार के लिए प्रस्तावित परीक्षण नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण टल गया. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

30 नवंबर से हो सकता है ट्रायल रन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अधिकारी ने बताया कि अब परीक्षण 30 नवंबर से होने की संभावना है और इसके चलते हवाई अड्डे के व्यावसायिक संचालन की समयसीमा में भी बदलाव किया जा सकता है.

आज से शुरू होना था ट्रायल रन

कैलिब्रेशन की रिपोर्ट अनुमोदित होने के बाद 15 नवंबर से रनवे पर परीक्षण शुरू करने की तैयारी थी जिसके तहत रोजाना विमानन कंपनी इंडिगो और अकासा के तीन-तीन विमान को उतारने और उनके उड़ाने भरने की योजना बनाई गई थी.

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने बताया, ‘‘डीजीएसए की ओर से अनुमति नहीं मिलने के कारण 15 नवंबर से प्रस्तावित नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रवने का परीक्षण टाल दिया गया है. उम्मीद है कि 30 नवंबर से परीक्षण शुरू होगा. इसके हिसाब से तैयारी की जा रही है.’’

परीक्षण पूरा होने के बाद डीजीसीए की ओर से एयरोड्रोम लाइसेंस जारी किया जाएगा जिसके पश्चात ही हवाई अड्डा व्यावसायिक संचालन के लिए तैयार होगा. हवाई अड्डे पर स्थापित ‘इंस्ट्रूमेंट लाइटिंग सिस्टम’ की जांच के लिए 10 से 14 अक्टूबर तक विमान ‘बीच किंग एयर 360 ईआर’ ने परिसर के ऊपर से उड़ान भरी थी.