नेपाल की Tara Airline का विमान 1 घंटे से लापता, 4 भारतीय समेत 22 लोग थे सवार
Tara Airline: नेपाल की तारा एयरलाइन (Tara Airline) के एक यात्री विमान का संपर्क पिछले एक घंटे से टूट गया है. विमान में चार भारतीयों समेत 22 लोग सवार थे.
Tara Airline: नेपाल (Nepal)का एक यात्रा विमान तारा एयरलाइन (Tara airline) लापता हो गया है. विमान में 4 भारतीय समेत 22 लोग सवार थे. नेपाल के गृह मंत्रालय ने लापता विमान की तलाश के लिए मस्टैंग और पोखरा से दो निजी हेलीकॉप्टर तैनात किए हैं. नेपाल सेना के हेलिकॉप्टर को भी तलाशी के लिए तैनात करने की तैयारी की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, तारा एयरलाइन के एनएईटी दो इंजन वाले विमान में चार और तीन जापानी नागरिक भी सवार थे. स्थानीय मीडिया के अनुसार, विमान में चार क्रू मेंबर और 19 यात्री सवार थे. विमान सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर पोखरा (Pokhara) से जोमसोम (Jomsom) के लिए उड़ान भरा था. एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि विमान से संपर्क नहीं हो पा रहा है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
10.11 पर टूट गया था विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क
जोमसोम एयर पोर्ट के अधिकारी पुष्कर राज शर्मा ने कहा,'विमान सुबह करीब 9:55 पर उड़ा था. विमान का कंट्रोल रूम से संपर्क सुबह 10.11 पर टूट गया.'
लापता विमान के बारे में जानकारी नहीं
नेपाल पुलिस के एक अधिकारी रमेश थापा ने कहा है कि अब तक लापता विमान के बारे में कोई जानकारी नहीं है. सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. नेपाल के इस हिस्से में बीते कुछ दिनों से बारिश हो रही है लेकिन उड़ानें नियमित तौर पर चलाई जा रही हैं.