Mumbai Rains, Flights Cancellation and Refund Update: मुंबई में भारी बरसात से ट्रैफिक प्रभावित हुआ है. साथ ही मुंबई एयरपोर्ट पर भी असर पड़ रहा है. भारी बारिश के चलते लो विजिबिलिटी, उसके कारण 2:22 AM से 3:40 AM रनवे ऑपरेशन बंद रहा है. एयरपोर्ट पर अभी तक 27 फ्लाइट्स का डाइवर्जन हुआ है. मुंबई की फ्लाइट्स को अहमदाबाद, हैदराबाद और इंदौर डायवर्ट किया गया है. कई एयरलाइंस कंपनियां लगातार एडवाइजरी जारी कर रही हैं.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बढ़ते कैंसिलेशन को देखते हुए एयरलाइंस अल्टरनेट फ्लाइट और रिफंड का ऑफर कर रही है . 

Mumbai Rains, Flights Cancellation and Refund Update: सुबह 11 बजे तक कुल 51 फ्लाइट्स हुई रद्द

सुबह 11 बजे तक मुंबई एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली और लैंड करने वाली 51 फ्लाइट्स रद्द हुईं है. इसमें सबसे ज्यादा फ्लाइट्स इंडिगो की, 42 उड़ानें प्रभावित हुईं. 22 अराइवल और 20 डिपार्चर की फ्लाइट पर असर पड़ा है. एयर इंडिया की 6 उड़ाने रद्द हुईं, जिसमें 3 अराइवल और 3 डिपार्चर. वहीं, दो एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1 अराइवल और 1 डिपार्चर फ्लाइट पर असर पड़ा है. इससे पहले फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन (FDTL) इश्यू के चलते बीती रात कतर एयरवेज की 1 फ्लाइट रद्द हुई.

Mumbai Rains, Flights Cancellation and Refund Update: एयर इंडिया ने यात्रियों को दिया रिफंड और अलटरनेट फ्लाइट्स का ऑप्शन

फ्लाइट्स रद्द होने के कारण एयर इंडिया, इंडिगो समेत कई एयरलाइन्स ने यात्रियों को रिफंड और अलटरनेट फ्लाइट्स का ऑप्शन दिया है. एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ' मुंबई में भारी बारिश के कारण फ्लाइट्स ऑपरेशन प्रभावित हो रहा है और परिणामस्वरूप हमारी कुछ उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. एयर इंडिया कुछ शर्तों के साथ 8 जुलाई को यात्रा के लिए पुष्टि की गई बुकिंग के लिए पूर्ण रिफंड या एक बार कॉम्प्लिमेंटरी रीशेड्यूलिंग की पेशकश कर रही है.

Mumbai Rains, Flights Cancellation and Refund Update: इंडिगो ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

एयर इंडिया ने अपने पोस्ट में आगे लिखा, 'अधिक सहायता के लिए कृपया हमारे संपर्क केंद्र से 011 69329333, 011 69329999 पर संपर्क करें.' इंडिगो ने एडवाइजरी जारी करते हुए लिखा, ' भारी बारिश के कारण मुंबई से आने/जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई हैं. वैकल्पिक फ्लाइट का विकल्प चुनने या पूरा रिफंड का दावा करने के लिए, https://bit.ly/3MxSLeE या किसी भी तत्काल सहायता के लिए बेझिझक हमारी ऑन-ग्राउंड टीम से संपर्क करें. उड़ान की स्थिति https://bit.ly/3lpnCh पर जाकर चेक कर सकते हैं.