मुंबई हवाई अड्डे ने बनाया यह रिकॉर्ड, कारण जानकर रह जाएंगे दंग
एयरपोर्ट सूत्र बताते हैं कि देश के बड़े उद्योगपति की बेटी शादी से पहले हो रहे कार्यक्रमों में विशेष/चार्टर्ड विमानों से आनेजाने वालों के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर व्यस्तता बढ़ गई है.
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) ने शनिवार को बड़ी संख्या में विमानों के आगमन-प्रस्थान का प्रबंध के मामले में एक और उपलब्धि अपने नाम दर्ज और एक दिन में 1,007 उड़ानों की आवाजाही संभालने का नया रिकॉर्ड बना. इससे पहले इसी साल जून में इस हवाई अड्डे पर 24 घंटे में 1003 बार विमानों का आगमन-प्रस्थान का रिकॉर्ड बना था.
सूत्रों ने कहा कि प्रमुख उद्योगपति की बेटी की राजस्थान के उदयपुर में शादी से पहले हो रहे कार्यक्रमों में विशेष / चार्टर्ड विमानों से आने जाने वालों के चलते मुंबई हवाई अड्डे पर व्यस्तता बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि मुंबई से कई राजनेता, उद्योगपति और बॉलिवुड हस्तियां समारोह में शिरकत करने के लिए निजी विमान से पहुंचे हैं.
मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (माइल) के प्रवक्ता ने शनिवार को 1007 विमानों की आवाजाही की पुष्टि की है लेकिन आवाजाही बढ़ने के कारण के बारे में नहीं बताया है. ईशा अंबानी की शादी उद्यमी पिरामल परिवार के आनंद पिरामल से बुधवार को होगी. विवाह मुंबई में अंबानी के घर एंटिलिया में सम्पन्न होगा.