ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सोसाइटी (BCAS) की तरफ से एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसके चलते अब देश के 19 हवाई अड्डों पर यात्रियों को सुरक्षा जांच के लिए फ्लाइट के समय से 3-4 घंटे पहले एयरपोर्ट आना होगा. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, कोलकाता, अमृतसर, रायपुर, जयपुर, लखनऊ, श्रीनगर, पटना, भोपाल समेत सभी एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच बढ़ाने के लिए कहा गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक घंटे का समय बढ़ा

15 अगस्त और आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए यह बदलाव किया गया है. जांच का समय बढ़ाए जाने के बाद अब घरेलू उड़ान के लिए यात्रियों को 3 घंटे पहले और अंतरराष्ट्रीय उड़ान वाले यात्रियों को 4 घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचना होगा. इससे पहले घरेलू उड़ान के लिए यात्रियों को 2 घंटे पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 3 घंटे पहले पहुंचना होता था.

30 अगस्त तक लागू होंगे नियम

स्वतंत्रता दिवस को ध्यान में रखते हुए यह नियम 10 अगस्त से 30 अगस्त तक लागू रहेगा. एयरपोर्ट आने वाले सभी वाहनों की गहन चेकिंग एयरपोर्ट से 1 किमी पहले से ही की जाएगी. बीएसएएस की तरफ से मल्टीपल लेवल चेकिंग के आदेश दिए गए हैं. 10 अगस्त से एयरपोर्ट पर विजिटर एंट्री पर रोक लगई जाएगी. 30 अगस्त तक यात्रियों के अलावा पायलट, क्रू मेंबर, ग्राउंड स्टॉफ समेत एयरपोर्ट पर आने वाले सभी कर्मचारियों की जांच होगी.

जारी की गई एडवाइजरी

यह भी देखा जाएगा कि इनमें से किसी स्टॉफ ने शराब तो नहीं पी. इसके लिए सभी का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट होगा. अभी तक केलव पायलट और केबिन क्रू ही इस प्रोसेस से गुजरते थे. BCAS की तरफ से सभी राज्यों के डीजीपी, डीजी सीआईएसफ को आईजीआई का संचालन करने वाली कंपनी डायल के अलावा इंडिगो एयरलाइंस, स्पाइसजेट, गो एयर, एयर एशिया और विस्तारा एयरलाइंस को भी एडवाइजरी जारी की गई है.