Microsoft Outage, Mumbai Airport Update: माइक्रोसॉफ्ट के थर्ड पार्टी सिस्टम में आई तकनीकी खराबी के कारण देश और दुनिया की कई एयरलाइन्स थम गई थी. इसके बाद दिल्ली, मुंबई, गोवा, हैदराबाद से समेत देश के कई एयरपोर्ट्स में चेक इन के लिए लंबी लाइन लगी हुई थी. अब महाराष्ट्र के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से यात्रियों के लिए राहत की खबर आई है.  सभी एयरलाइंस की चेक-इन और रिजर्वेशन सिस्टम अब पूरी तरह से चालू हो चुकी हैं.

Microsoft Outage, Mumbai Airport Update: किस एयरलाइन्स में चालू है चेक इन और रिजर्वेशन सर्विस, चेक करें लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्पाइसजेट की 19 जुलाई 2024 को रात 10 बजे से चेक-इन और आरक्षण सेवाएं चालू, आकासा की 19 जुलाई 2024 को रात 11 बजकर 55 मिनट से चेक-इन और रिजर्वेशन सर्विस चालू हैं. इंडिगो की 20 जुलाई 2024 को सुबह 12 बजकर 55 मिनट से चेक-इन और रिजर्वेश सर्विस चालू हैं. एयर एशिया की 19 जुलाई 2024 को रात 10 बजकर 40 मिनट से चेक-इन और आरक्षण सेवाएं ,एयर इंडिया एक्सप्रेस की 19 जुलाई 2024 को शाम 7 बजकर 45 मिनट से चेक-इन और आरक्षण सेवाएं चालू हैं.

Microsoft Outage, Mumbai Airport Update: फ्लाइट का स्टेट्स चेक कर पहुंचे एयरपोर्ट

मुंबई एयरपोर्ट के प्रशासन ने कहा कि यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी फ्लाइट का स्टेटस एयरलाइन की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर चेक करें. गौरतलब है कि एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कहा वैश्विक व्यवधान के कारण परिचालन संबंधी कठिनाइयां पैदा हो गईं थीं, जो लगभग हल हो गई हैं. हालांकि वीकेंड में ग्राहकों को अभी भी देरी और टाइम टेबल में रुकावट का सामना करना पड़ सकता है. माइक्रोसॉफ्ट के इस व्यवधान से एयरलाइन्स के अलावा मीडिया, वित्तीय सेवाएं तथा कई अन्य कंपनियों का कामकाज भी प्रभावित हुआ है. 

Microsoft Outage, Mumbai Airport Update: रिफंड और टिकटों के समायोजना पर निगरानी कर रहा है नागर विमानन मंत्रालय

नागर विमानन मंत्रालय के मुताबिक,'आज सुबह 3 बजे से देश के सारे हवाई अड्डों पर हवाई प्रणाली ने सुचारू रूप से कार्य करना शुरू कर दिया. अब उड़ान परिचालन सुचारू रूप से चल रहा है. हम विमानन कंपनियों द्वारा दिये जाने वाले रिफंड और टिकटों के समायोजन के साथ हवाई अड्डों पर उड़ान परिचालन की लगातार निगरानी कर रहे हैं। हम आपके धैर्य के लिए आभारी हैं. हम अब सारी समस्याओं के खत्म होने की उम्मीद करते हैं."