शहरों की दूरी होगी कम, महानगरों में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस
हेलीकॉप्टर सर्विस से पर्यटकों के साथ-साथ आम आदमी को भी फायदा होगा. त्योहारों के सीजन में जिन लोगों को ट्रेन या हवाई टिकट नहीं मिल पाता है वे इस हेलीकॉप्टर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
आप एक शहर से दूसरे शहर के लिए बस, कार, ट्रेन या फिर हवाई जहाज का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन अब यह दूरी हेलीकॉप्टर से भी तय की जा सकेगी. मध्य प्रदेश सरकार राज्य में महानगरों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रही है. फिलहाल हेलीकॉप्टर सर्विस टूरिस्ट स्थलों के लिए शुरू होगी.
मध्य प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल बताया कि मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पिछले एक साल में निवेशकों के लिए व्यापक, सरल एवं पारदर्शी पर्यटन नीति बनाई गई हैं. इस कड़ी में इंदौर, भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर महानगर से प्रदेश के पर्यटन स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस जल्द शुरू की जा रही है.
हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू करने के लिए हेलीकॉप्टर कंपनियों से निविदाएं मंगाने का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
हेलीकॉप्टर सर्विस से पर्यटकों के साथ-साथ आम आदमी को भी फायदा होगा. त्योहारों के सीजन में जिन लोगों को ट्रेन या हवाई टिकट नहीं मिल पाता है वे इस हेलीकॉप्टर सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
हेलीकॉप्टर सर्विस जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर से प्रदेश के सभी पर्यटन स्थलों के लिए होगी.