सैलानी करेंगे हेलीकॉप्टर की सैर, नौजवानों को मिलेगा रोजगार, सरकार ने बनाई यह योजना
मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब पर्यटकों को पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. सरकार नई पर्यटन नीति भी बना रही है.
मध्य प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार अब पर्यटकों को पर्यटन स्थल तक ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की सुविधा मुहैया कराने की तैयारी कर रही है. सरकार नई पर्यटन नीति भी बना रही है.
राज्य के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों तक जाने-आने के लिए एयर कनेक्टिविटी और चॉपर की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रमुख पर्यटन स्थलों भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर और इंदौर में हेलीकॉटर सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.
बघेल, यहां एसोसिएशन ऑफ डोमेस्टिक टूर ऑपरेटर्स ऑफ इण्डिया (एडीटीओआई) के मध्यप्रदेश चैप्टर की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.
राज्य के पर्यटन सचिव फैज अहमद किदवई ने इस मौके पर कहा कि हेरीटेज होटल्स के साथ वन क्षेत्र में पर्यटन बढ़ाने के लिए योजनाएं बनाई जा रही हैं. पर्यटकों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी.
बता दें कि राज्य में सिर्फ राजधानी भोपाल, इंदौर और जबलपुर ही ऐसे स्थान हैं, जहां नियमित तौर पर उड़ानें आती हैं. खजुराहो जैसे इंटरनेशनल पर्यटन स्थल पर भी नियमित उड़ान कई बार बाधित हो चुका है. कई स्थान तो ऐसे हैं, जहां तक सड़क मार्ग तो है, मगर हालत वाहनों के चलने लायक नहीं हैं. हर क्षेत्र रेल मार्ग से पूरी तरह नहीं जुड़ा है.
सरकारी सूत्रों के अनुसार, राज्य सरकार पर्यटन को रोजगार का साधन बनाने के प्रयास कर रही है, और इसलिए प्रस्तावित नई पर्यटन नीति में रोजगार को प्राथमिकता दी जा रही है. इसके लिए टूर ऑपरेटर्स के साथ समय-समय पर प्रमोशनल कार्यक्रम होंगे और साथ ही वेडिंग टूरिज्म के लिए पर्यटन स्थल और हेरिटेज होटल्स को बढ़ावा दिए जाने की योजना है.