केंद्र सरकार ने लखनऊ हवाई अड्डे में एकीकृत टर्मिनल के विस्तार और उन्नयन के लिये पर्यावरण मंजूरी दे दी है. इसमें 1,383 करोड़ रुपये का निवेश होगा. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मई में लखनऊ हवाई अड्डे के विस्तार को मंजूरी दी थी लेकिन पर्यावरण मंत्रालय से प्रस्तावित परियोजना की हरी झंडी अब मिली है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पर्यावरण मंत्रालय ने कुछ शर्तों के अधीन परियोजना के लिये पर्यावरण मंजूरी प्रदान कर दी है. इसकी अनुमानित लागत करीब 1,383 करोड़ रुपये है. 

प्रस्ताव के मुताबिक, इस परियोजना में भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) लखनऊ हवाई अड्डे के टी-1 इमारत को तोड़ने के बाद नई इमारत टी-3 बनायेगा. अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्रियों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है.

इसके अलावा इसमें मल्टी-लेवल पार्किंग, कार पार्किंग, एसी संयंत्र रूम समेत अन्य काम शामिल हैं.