सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया की एक उड़ान में एक विदेशी महिला द्वारा क्रू मेंबर के साथ दुर्व्यवहार और फ्लाइट में हंगामा करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि आयरिश महिला नशे में धुत थी और वह अधिक शराब मांग रही थी. क्रू मेंबर द्वारा महिला यात्री को और शराब देने से इनकार करने पर उसने जमकर हंगामा किया. हालांकि विमान के हवाई अड्डे पर उतरने के बाद महिला यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया. यह घटना पिछले हफ्ते की है और मुंबई से लंदन जाने की फ्लाइट में आयरलैंड की महिला ने विमान स्टाफ के साथ अभद्रता की. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नशे में धुत थी महिला

बताया जा रहा है कि वह महिला यात्री बार-बार शराब देने की मांग कर रही थी. कथित तौर पर महिला पहले से ही काफी नशे में थी. इसलिए क्रू ने उसे और अधिक शराब देने से इनकार कर दिया. जब महिला हंगामा करने लगी तो क्रू ने विमान के पायलट से यह बात कही. पायलट ने आकर महिला को समझाने की कोशिश की और अपने साथियों से महिला को शराब देने से इनकार कर दिया. यह महिला बिजनेस क्लास में सफर कर रही थी. 

स्टाफ के साथ हाथापाई

यह भी कहा जा रहा है कि नशे में धुत महिला ने एक पायलट के ऊपर थूक भी दिया और एक स्टाफ के साथ हाथापाई भी की. हालांकि इस दौरान क्रू मेंबर ने अपना धैर्य नहीं खोया और बड़े आराम से उस महिला को समझाने की कोशिश करते रहे. यहां तक कि जब महिला क्रू मैंबर के लिए अभद्र टिप्पणियों का इस्तेमाल कर रही थी, तभी भी फ्लाइट स्टाफ उसके साथ नम्रता के साथ पेश आ रहा था. जिस समय यह महिला हंगामा कर रही थी, तभी किसी यात्री ने अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया.  

खुद को बताया इंटरनेशल वकील

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आयरिश महिला खुद को अंतरराष्ट्रीय वकील बता रही है और नियमों की दुहाई देते हुए क्रू मेंबर पर चीख रही है. महिला को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि सुविधा के नाम पर पैसे तो पूरे वसूल किए जाते हैं लेकिन बदले में कुछ नहीं दिया जाता.