क्यों खास है सिक्किम का पाकयोंग एयरपोर्ट? 10 प्वाइंट में जानिए सबकुछ
पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक सिक्किम है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पहले बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरना पड़ता था.
सिक्किम का 9 साल पुराना सपना आखिरकार आज पूरा हो गया. 9 साल पुराना इसलिए क्योंकि उसी वक्त सिक्किम एयरपोर्ट की नींव डाली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकयोंग में नए एयरपोर्ट का उद्घाटन किया. सिक्किम की राजधानी गांगटोक से 30 किलोमीटर दूर है पाक्योंग शहर तक पहुंचने में लोगों को आने-जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. यहां के लोग आजादी के बाद से एयरपोर्ट बनने का इंतजार कर रहे थे.
सिक्कम एयरपोर्ट से बढ़ेगी कनेक्टिविटी
पर्यटकों की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक सिक्किम है. लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पहले बागडोगरा हवाईअड्डे पर उतरना पड़ता था, जो कि सिक्किम से 128 किमी की दूरी पर स्थित है. अब सिक्किम में बने इस हवाईअड्डे से लोगों को काफी मदद मिलेगी. सिक्किम का पहला एयरपोर्ट 201 एकड़ में फैला है और इसे बनाने में 605.59 करोड़ रुपए की लागत लगी है.
मिलेगा टूरिज्म को बढ़ावा
लोगों का मानना है कि अब यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा. पिछले साल करीब 14 लाख पर्यटक सिक्किम घूमने आए थे. भारतीय वायुसेना का एक डोर्नियर 228 इस हवाई अड्डे पर ट्रायल के तौर पर उतारा गया था. यात्री विमानों की टेस्टिंग के तौर पर स्पाइसजेट पहले ही यहां ड्राई रन कर चुकी है.
10 प्वाइंट में समझिए क्यों खास है सिक्किम एयरपोर्ट
> यह एयरपोर्ट चीन बॉर्डर से सिर्फ 60 किमी दूर है. यह एयरपोर्ट देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट होगा.
> पाकयोंग ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा 4500 फीट की ऊंचाई पर बनाया गया है.
> इसमें जियोटेक्निकल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल किया गया है.
> स्लोप स्टेबलाइजेशन तकनीक भी लगाई गई है.
> यहां मिट्टी में एयरपोर्ट की जरूरतों के हिसाब से बदलाव किए गए हैं.
> स्पाइसजेट को रीजनल कनेक्टिविटी बढ़ाने के लिए 'उड़े देश का हर नागरिक' (उड़ान) योजना के तहत ऑपरेशन की इजाजत मिली है, इसलिए किरायों पर दी गई कैप 2,600 रुपए है.
> इससे पहले फ्लाइट से सिक्किम आने वालों को पश्चिम बंगाल के बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरना होता था, जो यहां से करीब 128 किलोमीटर दूर है.
> कोलकाता और गुवाहाटी के बीच उड़ानें अक्टूबर से शुरू होने की संभावना.
> आने वाले समय में पाक्योंग से भूटान, नेपाल और थाइलैंड के लिए फ्लाइट शुरू हो सकती है.
> भारतीय वायुसेना का एक डोर्नियर 228 इस हवाई अड्डे पर ट्रायल के तौर पर उतारा गया था.