बजट में एक बड़ा ही अहमियत वाला आंकड़ा है और वह है जीडीपी की ग्रोथ का आंकड़ा. यानी कि देश में आर्थिक विकास कितनी तेजी से हो रहा है, इसका लेखा-जोखा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जीडीपी यानी ग्रोस डोमेस्टिक प्रोडेक्ट, इसे ऐसे समझ सकते हैं कि पूरे साल देश में कितने सामानों का उत्पादन हुआ और कितनी सेवाएं दीं. कुल उत्पादन और कुल सर्विस को जोड़ देते हैं. 

आमतौर पर ग्रोथ कृषि, उद्योग और सर्विस सेक्ट में होती है. इन तीनों सेक्टर की ग्रोथ को जोड़कर एक आंकड़ा लाया जाता है. इस आंकड़े को जीडीपी ग्रोथ यानी आर्थिक विकास दर कहते हैं. 

 

जीडीपी ग्रोथ जितनी ज्यादा होगी, देश की तरक्की उतनी ही ज्यादा होगी. बाजार उतना ही खुशहाल होगा. 

भारत दुनिया में सबसे तेजी से ग्रोथ करने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश है. आमतौर पर कहा जा रहा है कि आने वाले बजट में सरकार 7 से 7.5 प्रतिशत के बीच जीडीपी ग्रोथ तय करना चाहती है.