केरल देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है जहां 04  अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे हैं. यहां 09 दिसम्बर को कन्नून में चौथे अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन किया गया. हवाईअड्डे के उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय नागर उड्डयन मंत्री सुरेश प्रभु व केरल के मुख्यमंत्री पिनाराय विजयन मौजूद रहे. इस हवाईअड्डे से एयर इंडिया की पहली उड़ान रवाना हुई. यह उड़ान आबुधाबी के लिए रवाना हुई. इस उड़ान में कुल 186 यात्री सवार थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केरल को मिला चौथ ऐयरपोर्ट

केरल में अब तक कोची, कोझीकोड व तिरुवनंतपुरम शहरों में अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे मौजूद थे. चौथा हवाईअड्डा कन्नूर में शुरू हुआ. इस हवाईअड्डे के आसपास आपको मलाबार और कन्नूर की संस्कृति को जानने का मौका मिलेगा वहीं यहां से कर्नाटक का शहर कोडागू बेहद करीब है. बड़ी संख्या में लोग यहां पर्यटन के लिहाज से यात्रा करते हैं.

अगले 10 साल में दो गुने होंगे ऐयरपोर्ट

इस मौके पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के बनने से केरल के उत्तरी हिस्से के विकास में काफी मदद मिलेगी. प्रभु ने कहा कि उनका यह प्रयास रहेगा कि हवाईअड्डों में बिजली की खपत कम से कम हो. हवाईअड्डों को ग्रीन ऐयरपोर्ट बनाया जाए. देश में वर्तमान समय में लगभग 100 हवाईअड्डे हैं. अगले 10 से 15 सालों में इनकी संख्या को लगभग दो गुना तक बढ़ाए जाने की येाजना है.