PM Narendra Modi के New India अभियान के तहत देश को एक और बड़ा तोहफा मिला है. केंद्र सरकार की उड़ान स्कीम UDAN / RCS (Ude Desh ka Aam Naagrik Regional Connectivity Scheme) में कर्नाटक में बनाए गए कलबुर्गी एयरपोर्ट को शुक्रवार को आम लोगों के लिए शुरू कर दिया गया. इस मौके पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कलबुर्गी एयरपोर्ट से हरी झंडी दिखा कर बंगलुरू की फ्लाइट को रवाना किया.

 
इस एयरपोर्ट के शुरू होने से बढ़ेगा का पर्यटन
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत इस एयरपोर्ट को 176 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया है. माना जा रहा है कि इस एयरपोर्ट के शुरू होने से आने वाले दिनों में बुद्ध विहार, शरण बसवेश्वरा मंदिर और गुलबर्गा का किला जैसे पर्यटक स्थलों को देखने के लिए बड़े पैमानो पर पर्यटक आएंगे. केंद्र सरकार अब तक उड़ान योजना के तहत लगभग 42 एयरपोर्ट और 230 रूटों को शामिल कर चुकी है.
 
कलबुर्गी शहर से 13.8 किलोमीटर है दूर
कलबुर्गी एयरपोर्ट कलबुर्गी शहर से लगभग 13.8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस एयरपोर्ट को DGCA ने सिर्फ दिन में फ्लाइट्स चलाने के लिए लाइसेंस दिया है. आने वाले दिनों में मांग को देखते हुए इस एयरपोर्ट को और अधिकार दिए जा सकते हैं.
 
 
तीन दिन चलेंगी फ्लाइटें
ये एयरपोर्ट कुल 742 एकड़ में बना है. फिलहाल इस एयरपोर्ट से सप्ताह में तीन दिन सोमवार, शुक्रवार और रविवार को फ्लाइट्स चलाई जाएंगी. ये फ्लाइटें बंगलुरू स्थित कैम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से दोपहर 12.20 बजे चलेंगी और दोपहर लगभग 1.25 बजे कलबुर्गी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी.