विमानन कंपनी जेट ऐयरवेज को अपनी 14 उड़ानों को रविवार को रद्द करना पड़ा. विमानन कंपनी के कई पायलटों ने बीमारी का कारण बता कर छुट्टी ले ली. दरअसल कंपनी की ओर से कई पायलटों के वेतन व भत्ते बाकी हैं. माना जा रहा है कि पायलटों ने इसी के चलते छुट्टी ले ली.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जेट ऐयरवेज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं

दरअसल जेट एयरवेज की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. कंपनी पिछले तीन तिमाही से घाटा झेल रही है. ऐसे में कंपनी अपने पायलटों व सीनियर मैनेजमेंट को अगस्त से समय पर वेतन व अन्य भत्ते नहीं दे पा रही है. कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सितम्बर महीने का वेतन आंशिक तौर पर दिया. वहीं अक्टूबर में पूरा वेतन देने के बाद नवम्बर का वेतन अब तक नहीं दिया है.

NGA ने भी उठाया था समय पर वेतन दिए जाने का मुद्दा

जेट ऐयरवेज के कर्मचारी व पायलट काफी समय से समय पर वेतन व अन्य भत्ते देने की मांग कर रहे हैं. यह मुद्दा उन्होंने नेशनल एविएटर गिल्ट (NAG) के माध्यम से भी प्रबंधक के सामने उठाया था. NAG जेट ऐयरवेज के पायलटों का संगठन है. इसमें लगभग 1000 पायलट सदस्य हैं.

 

कंपनी ने कहा कि परिचालन कारणों के चलते रद्द हुईं उड़ानें

वहीं जेट ऐयरवेज की ओर से अपने बयान में कहा गया है कि इन उड़ानों को परिचालन कारणों के चलते रद्द करना पड़ा है. कंपनी ने पायलटों की ओर से सहयोग न किए जाने की बात से इनकार किया है. कंपनी की ओर से कितनी उड़ानों को रद्द किया गया है इसकी भी जानकारी नहीं दी गई है.