Jet Airways ने वरिष्ठ कर्मचारियों को दिया अगस्त का वेतन, सिंतबर के लिए इंतजार
धन की कमी के कारण जेय एयरलाइन अपने कर्मचारियों के वेतन का समय पर भुगतान नहीं कर पा रही है.
आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज ने अपने पायलटों, इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन को अगस्त महीने का बकाया वेतन दे दिया, लेकिन उनसे कहा गया है कि सितंबर के वेतन में देरी होगी. विमानन कंपनी को इन कर्मियों के अगस्त महीने के 50 फीसदी बकाया वेतन का भुगतान 26 सितंबर को करना था.
धन की कमी के कारण एयरलाइन उस रकम में से सिर्फ आधे का भुगतान कर पाई. बाकी रकम का भुगतान नौ अक्टूबर को करना था, जो कंपनी ने किया.
नेशनल एविएटर्स गिल्ड से जुड़े जेट एयरवेज के एक पायलट ने बताया कि उन्हें मंगलवार को अपने वेतन की बकाया 25 फीसदी रकम मिल गई और इस भुगतान के साथ ही एयरलाइन ने अगस्त का पूरा बकाया चुकता कर दिया. लेकिन सितंबर का वेतन नहीं दिया गया है.
जेट एयरवेज के चीफ पीपुल ऑफिसर (सीपीओ) राहुल तनेजा ने पायलटों, एयरक्राफ्ट रखरखाव इंजीनियरों और वरिष्ठ प्रबंधन टीम से कहा है कि मंगलवार को अगस्त 2018 का बकाया वेतन चुका दिया गया है, लेकिन सितंबर 2018 के वेतन में देरी होगी. उन्होंने कहा कि सितंबर का वेतन जल्द से जल्द देने की हरसंभव कोशिश की जाएगी.