Jet Airways का सेल ऑफर, टिकट पर मिलेगा 50% तक डिस्काउंट
जेट एयरवेज (Jet Airways) डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट के टिकटों पर 50% तक डिस्काउंट दे रही है. यह स्पेशल प्रमोशनल सेल स्कीम 'लव ए फेयर' एयरलाइन ने हाल में शुरू की है.
जेट एयरवेज (Jet Airways) डोमेस्टिक और इंटरनेशनल रूट के टिकटों पर 50% तक डिस्काउंट दे रही है. यह स्पेशल प्रमोशनल सेल स्कीम 'लव ए फेयर' एयरलाइन ने हाल में शुरू की है. इसके तहत 21 से 25 फरवरी के बीच टिकट बुक कराए जा सकते हैं. इस दौरान टिकट बुक कराने पर 50% तक छूट मिलेगी. यह ऑफर प्रीमियर और इकोनॉमी फेयर पर मिलेगी. यात्री डोमेस्टिक रूट पर 8 मार्च से यात्रा कर पाएंगे. वहीं अंततराष्टीय रूट पर यात्रा 21 फरवरी से शुरू करेगी.
फर्स्ट कम फर्स्ट आधार पर मिलेगा टिकट
एयरलाइन फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व आधार पर टिकट उपलब्ध कराएगी. इसमें 102 यूनिक डेस्टिनेशन शामिल किए गए हैं. इसमें यूरोप के 61 गंतव्य शामिल हैं. यूरोप का बार्सिलोना, बुडापेस्ट, कोपेनहेगन, ग्लासगो, एडिनबर्ग, लियॉन, मिलान, नाइस, ओस्लो, रोम, विएना, प्राग और ज्यूरिख शामिल है.
वेबसाइट या एप से टिकट बुकिंग पर ज्यादा डिस्काउंट
जो यात्री एयरलाइन की साइट या एप से टिकट बुक कराएंगे उन्हें कंपनी और ज्यादा डिस्काउंट देगी. मसलन हर फ्लाइट बुकिंग पर 250 बोनस जेपी माइल्स, जीरो कैंसिलेशन फी, एक्सेस बैगेज पर 20 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट आदि ऑफर मिलेंगे. अधिक जानकारी के लिए एयरलाइन की वेबसाइट jetairways.com से ली जा सकती है.