(रिपोर्ट: बृजेश कुमार) उम्मीदें टूट गई हैं, हौसला भी दम तोड़ गया है. महीनों से यही आस थी कि कोई आएगा और जेट एयरवेज को दोबारा पंख लगेंगे. लेकिन, ऐसा हो न सका. जेट एयरवेज अब शायद ही दोबारा कभी उड़ान भर पाए. जेट एयरवेज के लिए बैंक बोली मंगाने में नाकामयाब रहे. अब बैंकों ने जेट एयरवेज के खिलाफ NCLT(नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल) में केस दायर कर दिया है. बैंकों की अर्जी पर बुधवार को केस की सुनवाई होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NCLT पहुंचा जेट एयरवेज का मामला

  • बैंकों ने जेट एयरवेज़ के खिलाफ NCLT में केस दायर किया.
  • करीब 8500 करोड़ रुपए के बकाये के लिए NCLT में केस.
  • बैंकों की अर्ज़ी पर NCLT बुधवार को केस की सुनवाई करेगी.
  • बैंकों ने आशीष छाछरिया की IRP नियुक्ति का प्रस्ताव दिया.
  • बैंकों की NCLT के बाहर खरीदार खोजने की कोशिश नाकाम.
  • बैंकों ने कल बैठक कर जेट को NCLT ले जाने का फैसला लिया.
  • 17 अप्रैल को जेट का कामकाज पैसों की तंगी से सस्पेंड हुआ था.

अब आगे क्या होगा?

  • NCLT अर्ज़ी मंजूर करने पर IRP की नियुक्ति करेगा
  • IRP कंपनी का मैनेजमेंट पूरी तरह अपने हाथ में लेगा
  • IRP फिर सभी लेनदारों से बकाये का दावा मंगवाएगा
  • कंपनी, क्लेम की रकम जुटाकर 30 दिन में बैंकों के साथ बैठक
  • बैंक फिर तय करेंगे, IRP को RP बनाएं या नहीं बनाए
  • RP की नियुक्ति के बाद फिर रेजोल्यूशन प्लान बनेगा
  • जेट के लिए फिर खरीदारों से बोलियां मंगवाई जाएंगी
  • बैंक सबसे बेहतर बोली को मंजूर कर NCLT भेजेंगे
  • रिजोल्यूशन न हो पाने पर नीलामी का रास्ता होगा
  • नियमों के हिसाब से फाइनेंशियल क्रेडिटर्स का पहला हक

जेट की संपत्तियों की कितनी वैल्यू

  • 6 बोइंग 777 प्लेन जिनकी वैल्यू करीब 2000 करोड़ रु: सूत्र
  • इंजीनियरिंग, दूसरे असेट्स जिनकी वैल्यू 800 करोड़ रु: सूत्र
  • स्लॉट्स वैल्युएबल, अभी टेंपरोरी तौर पर दूसरों के पास
  • बैंकों, जेट मैनेजमेंट की ओर से मांग कि स्लॉट रखे जाएं: सूत्र
  • 75 जहाजों के हिसाब से स्लॉट्स रिजर्व रखने की मांग: सूत्र
  • अहम घरेलू और विदेशी स्लॉट्स को कायम रखने  की मांग: सूत्र
  • बैंकों की सरकार से अर्ज़ी, बेहतर वैल्यू के लिए स्लॉट्स मिलें: सूत्र
  • स्लॉट्स को अगले साल जून तक कायम रखने की मांग की: सूत्र

वेंडर्स पहले ही NCLT में जेट के खिलाफ

  • शमन व्हील्स और गग्गर एंटरप्राइजेज़ NCLT पहले ही गए
  • पायलट्स का संगठन NAG भी NCLT जाने की तैयारी में
  • बैंकों का जेट एयरवेड़ पर करीब 8500 करोड़ रु का बकाया
  • तकरीबन 15000 करोड़ रु के और लेनदारों का जेट पर दावा