आर्थिक संकट से जूझ रही जेट एयरवेज पायलट सहित अपने वरिष्ठ कर्मचारियों को अप्रैल तक वेतन का भुगतान किस्तों में करेगी. वित्तीय समस्याओं से जूझ रही एयरलाइन अक्तूबर महीने के वेतन का 75 प्रतिशत इस महीने देगी. इसमें से 25 प्रतिशत एकदो दिन में कर्मचारियों के खाते में आने की उम्मीद है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूत्रों के अनुसार जेट एयरवेज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनय दुबे के साथ बैठक के दौरान वेतन भुगतान की समय सारणी के बारे में चर्चा की गई. 

नई समय सारणी के तहत अप्रैल, 2019 से वेतन का भुगतान शतप्रतिशत किया जाएगा. इसके तहत मार्च वेतन का पूरा भुगतान भी अप्रैल में किया जाएगा.

सूत्रों के मुताबिक अक्तूबर का 25 प्रतिशत वेतन के साथ नवंबर का 75 प्रतिशत वेतन जनवरी में भुगतान किया जाएगा. वहीं नवंबर का 25 प्रतिशत वेतन के साथ दिसंबर की पूरी तनख्वाह फरवरी में दी जाएगी.

जनवरी का 25 प्रतिशत वेतन फरवरी में ही दिया जाएगा. जनवरी की 75 प्रतिशत तनख्वाह तथा फरवरी का पूरा वेतन मार्च 2019 में दिया जाएगा. इस बारे में जेट एयरवेज के प्रवक्ता से फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं मिल पायी है.