विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) ने सोमवार को बताया कि उसके गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक नसीम जैदी ने व्यक्तिगत कारणों और समय की कमी का हवाला देते हुए बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है. पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त और नागर विमानन विभाग के पूर्व सचिव अगस्त 2018 में जेट एयरवेज से जुड़े थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी गई सूचना में जेट एयरवेज ने बताया, ‘‘आपको सूचित किया जाता है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी, गैर-स्वतंत्र निदेशक नसीम जैदी ने व्यक्तिगत कारणों और समय की कमी का हवाला देते हुए 21 अप्रैल को पद से इस्तीफा दे दिया.’’

उधर, जेट एयरवेज के कर्मचारियों के संगठन ने कहा है कि वह एयरलाइन को कभी नीचे नहीं जाने देंगे और ना ही कंपनी को ‘टुकड़े-टुकड़े’ करके खत्म करने की अनौपचारिक बातचीत को सहन करेंगे. ऑल इंडिया जेट एयरवेज टेक्नीशियंस एसोसिएशन (AIJATA) ने एक खुले पत्र में यह बात कही. करीब 800 लोग इस कर्मचारी संघ के सदस्य हैं. 

एआईजेऐटीए का यह पत्र नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के एक बयान के बाद आया है. सिन्हा ने कहा कि जेट एयरवेज के क्षमतावान कर्मचारियों को अन्य एयरलाइन में नौकरी दी जा सकती है.

एआईजेऐटीए के अनुसार जिन कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ी है, उन्होंने वित्तीय हालात और अन्य प्रतिबद्धताओं के चलते ऐसा किया है. पत्र में लिखा गया है, ‘‘हम इस कंपनी को नीचे नहीं आने देंगे और ना ही इसे टुकड़े-टुकड़े करके खत्म करने और किसी दूसरी विमानन कंपनी को सौंप देने की अनौपचारिक बातचीत को सहन करेंगे.’’