जेट ऐयरवेज के कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. कंपनी कर्मचारियों के सितम्बर महीने का बकाया 25 फीसदी वेतन जल्द ही देने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी जल्द ही इसका पेमेंट शिड्यूल जारी करेगी. गौरतलब है कि जेट ऐयरवेज के पायलटों ने यह धमकी दी थी कि यदि उन्हें बकाया वेतन जल्द ही नहीं दिया गया तो वो 1 दिसम्बर से काम करना बंद कर देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी मुश्किल हालात से गुजर रही है

जेट ऐयरवेज इस समय मुश्किल आर्थिक हालात से गुजर रही है. कंपनी को पिछले तीन क्वाटर में लगातार घाटा हुआ है. इसी के चलते कंपनी के पास कैश की दिक्कत हुई और कंपनी अपने बकाए और अन्य पेमेंट समय पर नहीं कर सकी. इससे कंपनी के कर्मचारियों व वेंडर्स की मुश्किल भी बढ़ी.

सितम्बर महीने का बकाया वेतन जल्द मिलेगा

जेट ऐयरवेज की ओर से कहा गया है कि सितम्बर महीने की बकाया 25 फीसदी सैलरी कर्मचारियों को दिसम्बर के वेतन में लगभग 4 दिसम्बर को दी जा सकती है. वहीं कर्मचारियों के अन्य बकाए भत्ते व अन्य कर्मचारियों को 31 मार्च तक विभिन्न चरणों में दिए जा सकते हैं. कंपनी की ओर से यह जानकारी प्रबंधन और पायलटों की संस्था नेशनल एवीएटर गिल्ट की बैठक के दौरान दी. कंपनी की ओर से कहा गया कि बकाया वेतन जारी करने की प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू किया जाएगा.

 

कर्मचारियों को समय से नहीं मिल पा रहा वेतन

खबरों के अनुसार जेट ऐयरवेज के लगभग 15 फीसदी कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं मिल पा रहा है. 06 सितम्बर को जब अगस्त का वेतन कर्मियों को समय पर नहीं मिल सका तो कंपनी की ओर से जानकारी दी गई कि कंपनी के कर्मचारियों को तीन स्तरों में बांटा गया है और उन्हें दो किश्तों महीने की 11 व 26 तारीख को बकाया वेतन दे दिया जाएगा.