जेट (JET) एयरवेज ने ब्रिटिश उद्यमी जेसन अंसवर्थ को मौजूदा बोली प्रक्रिया में औपचारिक रूप से शामिल होने की सलाह दी है, जिन्होंने कंपनी में निवेश की इच्छा जताई थी. अंसवर्थ एटमॉसफेयर इंटरकांटिनेंटल एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) हैं, जो एक स्टार्टअप है और इसकी स्थापना उन्होंने 4 साल पहले की थी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एयरलाइन ने किया खुलासा

एयरलाइन ने अंसवर्थ को दी गई इस सलाह का खुलासा तब किया, जब घरेलू शेयर बाजारों ने बुधवार को अस्थायी रूप से बंद हुए जेट एयरवेज से उस रिपोर्ट के संबंध में स्पष्टीकरण की मांग की थी, जिसमें बताया गया था कि नकदी की संकट से जूझ रही एयरलाइन का नियंत्रण एक ब्रिटिश उद्यमी ने लेने की पेशकश की है. 

एसबीआई कैप्‍स कर रही वार्ता

अपने जवाब में, जेट एयरवेज ने कहा, "कृपया ध्यान दें कि कंपनी को एक अवांछित ई-मेल संचार प्राप्त हुआ था. और प्रेषक को औपचारिक रूप से एसबीआई कैप्स लि. के साथ जुड़ने की सलाह दी गई, जो कि घरेलू कर्जदाताओं के संघ द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की अगुवाई में शुरू की गई समाधान योजना की बोली प्रक्रिया की अगुवाई कर रही है."

वर्तमान में, अस्थायी रूप से बंद हुई एयरलाइन के घरेलू कर्जदाताओं ने कंपनी की एक बड़ी हिस्सेदारी बेचने के लिए 10 मई तक संभावित खरीदारों की बोली लगाने को कहा है. अंसवर्थ के एक असत्यापित ट्विटर एकाउंट की तरफ से कहा गया, "मैंने एसबीआई से आज संपर्क किया. मैं पुष्टि कर सकता हूं.."

जेट के कर्मचारी पहुंचे गृह मंत्री के पास

जेट एयरवेज के कर्मचारियों ने एयरलाइन को दोबारा चालू करने में गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हस्तक्षेप करने की मांग की है. जेट एयरवेज की उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से बंद है. एयरलाइन के लखनऊ के कर्मचारियों ने इस संबंध में राजनाथ सिंह को पत्र लिखा है. राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पत्र में कहा गया है कि 22,000 कर्मचारियों की नौकरियों के साथ-साथ अन्य संबंधित व्यवसाय को बचाने के लिए एयरलाइन को दोबारा चालू करने की आवश्यकता है.