संकट में घिरी निजी क्षेत्र की विमानन कंपनी जेट एयरवेज के विमानों का पट्टा किराया नहीं चुकाने पर सात और विमान खड़े कर दिये गये हैं. कंपनी ने इस बारे में बुधवार को शेयर बाजारों को जानकारी दी. इन्हें मिलाकर अब कंपनी के कुल 13 विमान जमीन पर ही खड़े कर दिये गये हैं अर्थात अब कंपनी इन विमानों से उड़ान का परिचालन नहीं कर सकती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने कहा कि वह लगातार अपने विमान कम होने की जानकारी दे रही है. साथ ही सभी शेयरधारकों को नियमित तौर पर नकदी हालत बेहतर करने के कंपनी के प्रयासों से अवगत करा रही है.

असल में नकदी संकट का सामना कर रही कंपनी अपने ऋण का पुनर्गठन करने की दिशा में काम कर रही है. कंपनी ने कहा कि 23 फरवरी को उसके दो और विमानों को जमीन पर खड़ा कर दिया गया था.

इससे पहले सात फरवरी को कंपनी ने शेयर बाजार को अपने चार विमानों के खड़े हो जाने की जानकारी दी थी. कंपनी ने कहा कि नागर विमानन महानिदेशालय को वह लगातार इस संबंध में आवश्यक जानकारी दे रहा है.