Indigo: एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने शनिवार को कहा कि वह 12 मार्च से 31 मार्च के दौरान यात्रा के लिए बुक की गई डोमेस्टिक और इंटरनेशनल उड़ानों की यात्रा की तारीख बदलने पर कोई शुल्क नहीं लेगा. ऐसा कोरोनावायरस को लेकर फैले डर के चलते किया गया है. विमानन कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि 12 मार्च से 31 मार्च के बीच की गई ताजा बुकिंग के लिए कोई भी परिवर्तन शुल्क नहीं लिया जाएगा. शुल्क माफी केवल उड़ानों की तारीखों में बदलाव के लिए है और टिकट रद्द कराने की स्थिति में यह लागू नहीं होगी. यह छूट डोमेस्टिक और इंटरनेशनल, दोनों उड़ानों पर लागू होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी ने कहा कि हम इस बात को समझते हैं कि इस समय कोरोनावायरस के चलते कुछ पैसेंजर्स सफर को लेकर काफी चिंतित हैं. पीटीआई की खबर के मुताबिक, इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने कहा कि इस चिंता को दूर करने के लिए और सफर को परेशानी मुक्त बनाने के लिए, हम अगले दो हफ्तों के दौरान की जाने वाले यात्राओं के लिए और उस अवधि में की गई सभी नई बुकिंग के लिए अपने सामान्य परिवर्तन शुल्क को माफ कर रहे हैं.

कोरोनावायरस की वजह से पैसेंजर्स अपने सफर में बदलाव कर रहे हैं. भारत समेत दुनियाभर के देशों में कोरोनावायरस से फिलहाल लोग परेशान हैं. इसके खतरे से बचने के उपाय दुनियाभर में किए जा रहे हैं. इससे पूरी दुनिया में एयरलाइन कंपनियां भी चुनौतियों का सामना कर रही हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

चीन (China) के वुहान (Wuhan) शहर से फैलना शुरू हुए कोरोनावायरस का प्रसार 97 देशों तक हो चुका है. इससे संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख को पार कर चुकी है, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 3,300 के पार पहुंच चुकी है. कई देशों के लिए फ्लाइट और वीजा पर पाबंदी लगने से एयरलाइन कंपनियों के सामने आर्थिक चुनौती खड़ी हो रही है.