Indigo New Flight: देश की बजट फ्रेंडली एयरलाइन इंडिगो ने अब संयुक्त अरब अमीरात के एक और शहर को अपने बेड़े में जोड़ लिया है. अगर आप संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) के रास अल खैमाह शहर में जाना चाहते हैं तो इंडिगो आपको इसकी डायरेक्ट फ्लाइट प्रोवाइड करा रहा है. इंडिगो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर इस बात की जानकारी दी है. इंडिगो के नोटिफिकेशन के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी (Airline Indigo) ने मुंबई से रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट आज से शुरू कर दी हैं. अगर आप भी यूएई के इस खूबसूरत शहर में जाना चाहते हैं तो इंडिगो एयरलाइन कंपनी आपको डायरेक्ट फ्लाइट का फायदा दे रही है. 

कंपनी ने जोड़ी 100वीं डेस्टिनेशन

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने अपने नोटिफिकेशन में बताया कि संयुक्त अरब अमीरात के रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) शहर के लिए डायरेक्ट फ्लाइट इंडिगो की 6ई नेटवर्क में 100वीं डेस्टिनेशन हो गई है. इसके अलावा मिडिल ईस्ट में 11वीं डेस्टिनेशन के तौर पर दर्ज हो गई है. 

Ras Al Khaimah इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ऑपरेटर और मैनेजिंग बॉडी ने मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट का स्वागत किया. इंडिगो की सीईओ पीटर एल्बर्स ने कहा कि रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) और मुंबई के बीच डायरेक्ट फ्लाइट को लेकर हम काफी खुश हैं. इंडिगो के लिए ये 6ई नेटवर्क में 100वीं डेस्टिनेशन है. 

ऐसे बुक करा सकते हैं टिकट

अगर आप भी मुंबई से रास अल खैमाह (Ras Al Khaimah) के लिए डायरेक्ट फ्लाइट में यात्रा करना चाहते हैं तो इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट बुक करा सकते हैं. इंडिगो की वेबसाइट पर इसको लेकर डीटेल पहले से उपलब्ध है और अगर 30 सितंबर की तारीख के लिए टिकट देखें तो इसकी कीमत 18000 के लगभग पड़ रही है. 

InterGlobe Aviation: कैसे रहे Q1 नतीजे

इंटरग्‍लोब एविएशन का जून 2022 तिमाही में नेट लॉस घटकर 1,064.30 करोड़ रुपये पर आ गया है. यह घाटा मार्च 2022 तिमाही में 1,681.80 करोड़ रुपये और जून 2021 तिमाही में 3,174.20 करोड़ रुपये था. हालांकि, अप्रैल-जून 2022 तिमाही के दौरान कंपनी का रेवेन्‍यू 328 फीसदी उछलकर 12,855.30 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 3,006.90 करोड़ रुपये था. समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल इनकम 13,018.80 करोड़ रुपये रही, जोकि किसी भी तिमाही में सबसे ज्‍यादा है.