सुरक्षा कारणों से DGCA की ओर से Boeing 737 Max विमानों पर रोक लगाए जाने से इंडिगो एयरलाइंस को मोटा मुनाफा होने का अनुमान है. दरअसल जेट एयरवेज के कई विमान पहले से ही कंपनी को चल रही आर्थिक तंगी के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे हैं. वहीं स्पाइस जेट ने भी Boeing 737 Max विमानों को ग्राउंड किए जाने के बाद अपनी 14 उड़ानों को रद्द करने का निर्णय लिया है. इससे किराए में वृद्धि हो रही है जिसका सीधा फायदा इंडिगो को मिलेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उड़ानें रद्द होने से बढ़ रहा है किराया

Boeing 737 Max  विमानों पर रोक लगाए जाने से विभिन्न घरेलू रूटों पर किराए में वृद्धि दर्ज की जा रही है. कुछ रूटों पर तो किराया 50 फीसदी तक बढ़ गया है. मुम्बई से दिल्ली की उड़ानों का किराया सामान्य दिनों में जहां 3500 से 4000 रुपये के बीच रहता है वहीं इसका किराया अगले कुछ दिनों के लिए 7000 से 8000 रुपये तक पहुंच गया है; होली के चलते आने वाले दिनों में किराया और बढ़ने की संभावना है.

लगभग 50 उड़ानें रद्द होने की संभावना

देश में महानिदेशक नागर उड्डयन (DGCA) की ओर से Boeing 737 Max विमानों की उड़ान पर 12 मार्च को रोक लगा दी गई है. जेट ऐयरवेज के पांच Boeing 737 Max विमान पहले से ही विमानन कंपनी की आर्थिक तंगी के चलते उड़ान नहीं भर पा रहे थे वहीं बजट घरेलू विमानन कंपनी स्पाइस जेट के भी 12 विमान ग्राउंड हो गए हैं. सिविल एविएशन इंडस्ट्री के जानकारों के अनुसार विामनों को ग्राउंड गिए जाने से लगभग 50 उड़ानों को रद्द करना पड़ा है.

इंडिगो के पास नहीं हैं ये विवादित विमान

गौरतलब है कि बजट विमानन कंपनी इंडिगो के पास Boeing 737 Max श्रेणी का कोई विमान नहीं है. ऐसे में उसकी किसी उड़ान पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा साथ ही जिन यात्रियों की उड़ान कैंसिल हुई है वे इंडिगो के विमानों से यात्रा करेंगे क्योंकि इस विमानन कंपनी की विमानां की फ्लीट सबसे बड़ी है. इंडिगो ने अपनी उड़ानों को मेट्रो रूटों पर प्रमुखता से लगा रखा है. ऐसे में इस विमानन कंपनी को फायदा होगा.

पिछले साल की तुलना में 15 फीसदी अधिक चल रहा है किराया

गौरतलब है कि उड़ानों के रद्द होने से सीटों की कमी का असर सीधे किराए पर होगा. ऐसे में होली के त्योहार के चलते उत्तर भारत में उड़ानों के किराए में काफी तेजी आने की संभावना है. वर्तमान समय में पिछले साल की तुलना में किराया 15 फीसदी तक बढ़ चुका है. ऐसे में इस बढ़े किराए का फादया इंडिगो को मिलेगा.