ये क्या...ट्रेन के थर्ड AC से भी सस्ता मिल रहा है फ्लाइट टिकट! IndiGo का ये मौका कहीं छूट न जाएं आप
IndiGo Getaway Sale: IndiGo एयरलाइन ने एक बार फिर से अपना Getaway Sale लॉन्च कर दिया है, जिसमें आप ट्रेन के थर्ड एसी से भी कम किराए में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं.
IndiGo Getaway Sale: दोस्तों या परिवार साथ कहीं ट्रिप की प्लानिंग कर रहे हैं और महंगे फ्लाइट टिकट ने आपको परेशान कर रखा है, तो आपको बता दें कि अब आप ट्रेन के किराए में भी फ्लाइट में सैर कर सकते हैं. IndiGo एयरलाइन ने एक बार फिर से अपना Getaway Sale लॉन्च कर दिया है, जिसमें आप ट्रेन के थर्ड एसी से भी कम किराए में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं. जी हां, IndiGo के इस फ्लाइट सेल आपको सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत में फ्लाइट टिकट मिलने वाली है.
IndiGo का Getaway Sale
इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए एक खास Getaway Sale को लॉन्च किया है, जिसमें उन्हें सिर्फ 1199 रुपये की शुरुआती कीमत पर डोमेस्टिक फ्लाइट टिकट मिलने वाली है. इसके अलावा सिर्फ 4499 रुपये की शुरुआती कीमत में इंटरनेशनल ट्रैवल भी कर सकते हैं.
कब तक है ऑफर
IndiGo ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर बताया कि कस्टमर्स के लिए ये ऑफर 9 जनवरी से लेकर 13 जनवरी तक मौजूद है.
ये भी मिलेंगे फायदे
इंडिगो के इस खास ऑफर में कुछ चुनिंदा बैंक के कस्टमर्स 5000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं. वहीं, पैसेंजर्स को चुनिंदा 6E Add-ons पर 15 फीसदी तक की छूट मिलने वाली है और सिर्फ 599 रुपये में XL सीट भी मिल सकती है.