IndiGo flight emergency landing: जयपुर से कोलकाता की इंडिगो फ्लाइट का मिड एयर इंजन फेल, कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo flight emergency landing: जयपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E784 तकनीकी खराबी के कारण जयपुर लौट आई.
IndiGo flight emergency landing: जयपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E784 तकनीकी खराबी के कारण जयपुर लौट आई. फ्लाइट के मिड एयर में इंजन फेल होने के कारण उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई.
160 यात्री फ्लाइट में थे सवार
यह घटना 22 जनवरी की है. जहां जयपुर से कोलकाता के लिए उड़ान भरने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E784 का मिड एयर इंजन फेल होने के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. इसके कारण बड़ा हादसा टल गया. जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट की फुल इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. यह मामला इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E-784 का है.
तकनीकी खराबी के कारण लेट थी फ्लाइट
यह फ्लाइट जयपुर से शाम 6:15 बजे कोलकाता जाती है. 22 जनवरी को संचालन कारणों के कारण फ्लाइट लेट था. इसके बाद शाम 8:25 बजे जयपुर से फ्लाइट रवाना हुई थी. करीब 17000 फीट की ऊंचाई पर विमान का एक इंजन फेल हो गया. पायलट ने तुरंत ही वापस जयपुर लौटने का फैसला लिया. उस विमान में 160 यात्री सवार थे.
इंडिगो ने असुविधा के लिए जताया गहरा खेद
इंडिगो ने अपने बयान में बताया कि पायलट मानक संचालन प्रक्रियाओं का पालन करते हुए वापस जयपुर उतारा गया. विमान को विस्तृत मूल्यांकन और मरम्मत के लिए जयपुर में खड़ा किया गया था. इसके बाद यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई. इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि हमें सभी यात्रियों को हुई असुविधा के लिए गहरा खेद है.