फ्लाइट से यात्रा करते समय अगर आपको एयरपोर्ट में लाइन में लगना या बैगेज के लिए इंतजार करना नहीं पसंद है तो आप Indigo एयरलाइंस से यात्रा के दौरान कंपनी की 6E Prime सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

देना होता है इतना शुल्क
IndiGo airlince की 6E Prime सेवा के तहत ग्राहक को किराए के अलावा डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए 799 रुपये और इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए 1199 रुपये का चार्ज देना होता है.  
 
मिलेंगी ये सुविधाएं
इंडिगो की 6E Prime सेवा के तहत के तहत इंडिगो के ग्राहकों को फास्ट चेकइन, प्रियॉरिटी पर बैगेज क्लियरेंस, ज्यादा लेग स्पेस वाली सीट, अपनी पसंद की सीट और यात्रा के दौरान यात्री के पसंद के स्नैक्स कॉम्बो दिए जाते हैं.
 
यहां देखें जी बिजनेस लाइव टीवी

 
यहां से करें बुकिंग
इंडिगो की 6E Prime सेवा को IndiGo की वेबसाइट www.goindigo.in पर जा कर, मोबाइल साइट क जरिए या कॉल सेंटर में फोन करके बुक कराया जा सकता है. घरेलू फ्लाइट के रवाना होने के दो घंटे पहले और इंटरनेशनल फ्लाइट के मामले में 4 घंटे पहले तक इस सेवा के तहत बुकिंग कराई जा सकती है.