सस्‍ती एयरलाइन सेवा Indigo की पेरेंट कंपनी इंटरग्‍लोब एविएशन लिमिटेड ने पल्‍लवी श्रॉफ को अपने बोर्ड में जगह दी है. उन्‍हें बतौर इंडिपेंडेंट महिला डायरेक्‍टर बोर्ड में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि श्रॉफ शर्दुल अमरचंद मंगलदास एंड कंपनी ने मैनेजिंग पार्टनर हैं. उनकी बोर्ड में तैनाती 19 सितंबर से मानी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोर्ड मेंबर बढ़ाने का प्रस्‍ताव

शेयरधारकों ने अगस्‍त में हुई AGM में बोर्ड के सदस्‍यों की संख्‍या बढ़ाने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दी थी. इसे बढ़ाकर 10 करने का प्रस्‍ताव था. कंंपनी ने कहा कि भारत का एविएशन सेक्‍टर दुनिया में सबसे तेजी से ग्रो कर रहा है. इससे इंडिगो के बिजनेस को फायदा होगा.

इन कंपनियों के बोर्ड में

श्रॉफ अपोलो टायर्स लिमिटेड, ट्राइडेंट लिमिटेड और एशियन पेंट्स लिमिटेड के बोर्ड में भी शामिल हैं. वन97 कम्‍युनिकेशंस और जुनिपर होटल्‍स लिमिटेड के बोर्ड की भी सदस्‍य हैं.

राकेश गंगवाल ने की वकालत

इंडिगो के को प्रमोटर राकेश गंगवाल ने बोर्ड में महिला डायरेक्‍टर को शामिल करने की मांग की थी. उनका प्रमोटर राहुल भाटिया से कुछ विवाद भी चल रहा था.