IndiGo ने दी हवाई यात्रियों को गुड न्यूज, 1616 रुपये में भरिए उड़ान, फ्लाइट बुकिंग पर मिलेगा 25 फीसदी कैशबैक
IndiGo anniversary sale: 16 साल पूरे होने की खुशी में इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स के लिए 'sweet 16' सालगिरह सेल का ऐलान किया है. इसमें पैसेंजर्स को अगले तीन दिनों तक 1,616 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं.
IndiGo anniversary sale: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) अपने हवाई यात्रियों के लिए गुड न्यूज लेकर आई है. अपनी उड़ान के 16 साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए एयरलाइन अपने डोमेस्टिक रूट पर 'sweet 16' सालगिरह सेल का ऐलान किया है. इसमें पैसेंजर्स को अगले तीन दिनों तक 1,616 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट की बुकिंग कर सकते हैं. इसके साथ ही पैसेंजर्स के लिए 25 फीसदी तक कैशबैक और रिवॉर्ड प्वाइंट्स भी उपलब्ध है.
कब तक मिलेगा ऑफर
इंडिगो ने बताया कि कस्टमर्स को 3 अगस्त, 2022 से लेकर 5 अगस्त, 2022 तक इस ऑफर का फायदा मिलेगा. इसके जरिए आप 18 अगस्त, 2022 से लेकर 16 जुलाई, 2023 तक के ट्रैवल के लिए फ्लाइट बुक कर सकते हैं.
मिलेंगे ये भी बेनिफिट्स
इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन ने बताया कि पैसेंजर्स को फ्लाइट टिकट की बुकिंग पर 25 फीसदी तक कैशबैक मिलेगा, जो कि उन्हें 6E रिवॉर्ड्स के रूप में 1000 रिवॉर्ड प्वाइंट्स तक मिलेंगे. इसके साथ ही अगर वे HSBC क्रेडिट कार्ड से बुकिंग कराते हैं, तो 3,500 रुपये के मिनिमम ट्रांजैक्शन पर 5 फीसदी तक का कैशबैक प्राप्त होगा. यह कैशबैक 800 रुपये तक ही मिलेगा. पैसेंजर्स के लिए यह सभी ऑफर एयरलाइन की वेबसाइट और मोबाइल ऐप पर मिलेंगे.
इंडिगो के मुख्य रणनीति और राजस्व अधिकारी, संजय कुमार ने कहा कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है. पैसेंजर्स के साथ सस्ती, परेशानी मुक्त और समय की उड़ान देते हुए हम अपनी 16वीं सालगिरह का जश्न मना रहा हैं. इस अवसर को और बेहतर बनाने के लिए हमने 'IndiGo anniversary sale' की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि इस दौरान पैसेंजर्स बस 1616 रुपये की शुरुआती कीमत पर फ्लाइट की बुकिंग करा सकते हैं.