नहीं थम रहा फर्जी धमकियों का सिलसिला, एक दिन में 30 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, यात्रियों में अफरा-तफरी
फ्लाइट्स में बम की झूठी धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. अभी तक ऐसे कॉल्स की संख्या 30 हो गई हैं. अकासा एयरलाइन्स और इंडिगो की फ्लाइट को धमकी मिली है.
फ्लाइट्स में बम की झूठी धमकी देने का सिलसिला थम नहीं रहा है. विभिन्न भारतीय विमानन कंपनियों की 30 से अधिक उड़ानों में शनिवार को बम होने की धमकी मिली है. तकरीबन हर एयरलाइन की 5 फ्लाइट्स को धमकी मिली है. एयर इंडिया, इंडिगो, अकासा एयर, विस्तारा, स्पाइसजेट, स्टार एयर और एलायंस एयर की उड़ानों को धमकियां मिली हैं. इनमें इंडिगो की दिल्ली और मुंबई से इस्तांबुल तथा जोधपुर से दिल्ली की उड़ानें तथा विस्तारा की उदयपुर से मुंबई की उड़ानें शामिल हैं. एयर अकासा ने बयान जारी किया है. वहीं, स्पाइसजेट की दरभंगा से मुंबई फ्लाइट SG116 में तकनीकी दिक्कत सामने आई है. पायलट ने ATC को टेक्निकल इमरजेंसी की जानकारी दी है.
इंडिगो की हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट को मिली धमकी
इंडिगो द्वारा जारी बयान के मुताबिक, 'हैदराबाद से चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6E 108 को सुरक्षा से जुड़ा एक अलर्ट मिला था. लैंडिंग के बाद, विमान को अलग कर दिया गया और सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है. हमने संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया और सभी मानक प्रक्रियाओं का पालन किया गया. इस स्थिति से हुई किसी भी असुविधा के लिए हमें खेद है और हम यात्रियों की समझ के लिए आभारी हैं.'
अकासा एयरलाइन्स ने जारी किया बयान
अकासा एयरलाइन्स की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, '19 अक्टूबर, 2024 को उड़ान भरने वाली हमारी कुछ फ्लाइट्स को आज सुरक्षा अलर्ट मिले हैं. अकासा एयर की इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ मिलकर सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं और अकासा एयर की ज़मीनी टीमें यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करने के लिए सहायता के लिए तैयार हैं.'
विस्तारा की तीन फ्लाइट्स को मिली धमकी
विमानन कंपनी ‘विस्तारा’ के तीन अंतरराष्ट्रीय विमानों में बम होने की धमकी मिली थी, जो बाद में यह झूठी निकलीं. नई दिल्ली से लंदन, पेरिस और हांगकांग जाने वाले विस्तारा के विमानों में बम की धमकी मिली थी, जो बाद में झूठी निकलीं. एहतियात के तौर पर एक विमान का मार्ग परिवर्तित कर उसे फ्रैंकफर्ट ले जाया गया था. इसके अलावा दिल्ली से पेरिस जाने वाली उड़ान संख्या ‘यूके21’ पेरिस-चार्ल्स डी गॉल हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतरी. वहीं, दिल्ली से हांगकांग जाने वाली उड़ान संख्या ‘यूके161’ हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतारी गई.