IndiGo एयरलाइंस होली पर लाई आकर्षक सेल, जानिए कितनी सस्ती मिल रही है टिकट
इंडिगो एयरलाइन ने अपने पूरे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर होली के अवसर पर तीन दिन की विशेष सेल की घोषणा की है.
इंडिगो एयरलाइन ने अपने पूरे घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क पर होली के अवसर पर तीन दिन की विशेष सेल की घोषणा की है.
899 रुपये में बुक करें टिकट
एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा है कि इंडिगो ने सीमित अवधि के लिए एक विशेष पेशकश की है. इसके तहत पांच से सात मार्च, 2019 के बीच किफायती दरों पर अंतरराष्ट्रीय एवं घरेलू हवाई टिकट बुक किये जा सकते हैं. इस पेशकश के अंतर्गत घरेलू उड़ानों की शुरुआत 899 रुपये से हो रही है जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरुआत 3,399 रुपये से हो रही. ये सेल 19 मार्च से 28 सितंबर, 2019 के दौरान की यात्राओं पर लागू है. इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन है, जिसकी यात्री बाजार में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत तक की है.
ऐसे लें कैशबैक
इंडिगो की सेल के तहत आप जहां 899 रुपये में घरेलू और 3,399 रुपये में अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए टिकट बुक कर सकते हैं वहीं यदि आप इंडसिंड बैक के कार्ड के जरिए पेमेंट करते हैं तो आपको 15 फीसदी कैशबैक मिलेगा. वहीं यदि आप मोबीक्विक वॉलेट से पेमेंट करते हैं तो आपको 15% सुपर कैश मिलेगा.