फिर छलका विजय माल्या का 'दर्द', कहा- 'मेरा पैसा ले लो, Jet Airways को बचा लो'
विजय माल्या ने मंगलवार सुबह-सुबह एक के बाद एक चार ट्वीट कर भारतीय बैंकों से जेट एयरवेज को बचाने की अपील की.
एविएशन सेक्टर को लेकर विजय माल्या का प्यार शायद खत्म नहीं हुआ है. यही वजह है कि किंगफिशर की तरह जेट एयरवेज के हाल को देखकर विजय माल्या का दिल पसीज गया. माल्या खुद को रोक नहीं सका और मंगलवार सुबह-सुबह एक के बाद एक ट्वीट किए. उसने भारतीय बैंकों से अपील की कि जेट एयरवेज को बंद होने से बचा लें. सरकारी बैंकों का पैसा लेकर फरार हुए विजय माल्या ने ट्ववीट्स में खुशी जताई कि जेट एयरवेज को बचाने के लिए बैंक आगे आए हैं. वहीं, एक अन्य ट्वीट में किंगफिशर को लेकर उनका दर्द भी छलक उठा.
माल्या का पहला ट्वीट
विजय माल्या ने भारतीय बैंकों से अपील की है कि वह उसका पैसा लेकर कर्ज निपटारे की दिक्कतों से जूझ रही जेट एयरवेज को उबार लें. माल्या ने ट्वीट कर लिखा, 'यह देखकर खुशी हुई कि पीएसयू बैंकों ने जेट एयरवेज को नौकरी, कनेक्टिविटी और उद्यम की बचत के लिए जमानत दी है. किंगफिशर के लिए भी सिर्फ यही किया गया था.'
माल्या का दूसरा ट्वीट
विजय माल्या ने आगे लिखा, 'भाजपा प्रवक्ता ने पीएम मनमोहन सिंह को मेरे पत्रों को पढ़कर सुनाया और आरोप लगाया कि यूपीए सरकार के तहत पीएसयू बैंकों ने किंगफिशर एयरलाइंस का गलत तरीके से समर्थन किया था. मीडिया ने मुझे वर्तमान पीएम के लिए लिखने के लिए उकसाया. मैं हैरान हूं कि एनडीए सरकार के तहत अब क्या बदलाव आ गया है.'
माल्या का तीसरा ट्वीट
माल्या ने आगे लिखा- 'मैंने किंगफिशर एयरलाइंस और उसके कर्मचारियों को बचाने के लिए कंपनी में 4000 करोड़ से अधिक का निवेश किया, जिसे नहीं पहचाना गया. वहीं पीएसयू बैंक भारत की सर्वश्रेष्ठ कर्मचारियों और कनेक्टिविटी वाली बेहतरीन एयरलाइन को विफल कर देते हैं. एनडीए सरकार का दोहरा मापदंड.'
माल्या का चौथा ट्वीट
माल्या ने लिखा, 'और ये मैं एक बार फिर से दोहराता हूं कि मैंने पीएसयू बैंकों और अन्य सभी लेनदारों को भुगतान करने के लिए माननीय कर्नाटक हाइकोर्ट के समक्ष चल संपत्ति रखी है. बैंक मेरे पैसे क्यों नहीं लेते. यह जेट एयरवेज को बचाने में उनकी मदद करेगा, अगर कोई और रास्ता नहीं है तो.'
जेट एयरवेज पर 8 हजार करोड़ कर्ज
आपको बता दें, जेट एयरवेज पर कुल 26 बैंकों का कर्ज है. इसमें पब्लिक सेक्टर बैंक अलावा कुछ निजी और विदेशी बैंक भी शामिल हैं. पब्लिक सेक्टर बैंक में एसबीआई और पीएनबी के अलावा केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, सिंडिकेट बैंक, इंडियन ओवरसीज़ बैंक, इलाहबाद बैंक शामिल हैं. एयरलाइंस पर कुल 8 हजार करोड़ का कर्ज है. जेट एयरवेज के चेयरमैन नरेशन गोयल ने भी सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. जेट के पायलट भी अल्टीमेटम दे चुके हैं. 31 मार्च तक उनकी सैलरी का भुगतान नहीं होने पर वह सभी विमानों को खड़ा कर देंगे.