ओमान-दुबई रूट पर भारतीय फ्लाइटों को आ रही दिक्कत, एयरलाइन ने बदला शिड्यूल
बजट विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने ओमान के सुल्तान के निधन के कारण विमानन सेवाओं (Airline service) में आ रहे व्यवधान को देखते हुए 14 जनवरी तक ओमान आने-जाने वाली उड़ानों के टिकट रद्द करने या यात्रा की योजना में बदलाव करने पर लगने वाले शुल्क को हटाने की रविवार को घोषणा की.
बजट विमानन कंपनी गोएयर (GoAir) ने ओमान के सुल्तान के निधन के कारण विमानन सेवाओं (Airline service) में आ रहे व्यवधान को देखते हुए 14 जनवरी तक ओमान आने-जाने वाली उड़ानों के टिकट रद्द करने या यात्रा की योजना में बदलाव करने पर लगने वाले शुल्क को हटाने की रविवार को घोषणा की. दूसरी तरफ, दुबई में भारी बारिश की वजह से कई एयर इंडिया (Air India) ने कई फ्लाइट कैंसल कर दी है.
कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘ओमान सल्तनत ने सुल्तान कबूस बिन सईदअल सईद के निधन के मद्देनजर शोक की घोषणा की है. इसके कारण राजधानी मस्कट की उड़ानों में अगले तीन दिन तक व्यवधान हो सकता है.’’
कंपनी ने कहा, ‘‘गोएयर इस दौरान यात्रा रद्द करने या बदलाव करने पर लगने वाले शुल्क को पूरी तरह से हटाने की पेशकश करती है.’’ यह पेशकश 14 जनवरी तक मान्य है. सुल्तान का निधन 10 जनवरी को हुआ. वह 79 वर्ष के थे.
उधर, दुबई एयरपोर्ट पर पानी भरने की वजह से फ्लाइटों का संचालन प्रभावित है. Air India ने अपनी 4 फ्लाइट कैंसल की हैं. एयर इंडिया का विमान AI 905 दुबई एयरपोर्ट पर लैंड तो हो गया लेकिन उसे पार्किंग बे तक पहुंचने में 5 घंटे लग गए. इससे आप एयरपोर्ट पर जलभराव की स्थिति समझ सकते हैं. विमान ने चेन्नै से उड़ान भरी थी.
Air India के AI 937 विमान को अल-मकतौम (UAE) एयरपोर्ट के लिए डाइवर्ट कर दिया गया और अब इसे वहीं उतारा गया है. इस विमान ने कालीकट से उड़ान भरी थी. एयरलाइन के मुताबिक सभी यात्री सही सलामत हैं.
आपको बता दें कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव बढ़ने पर नागरिक उड्डयन नियामक डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने भारतीय एयरलाइनों से ईरानी व इराकी हवाई क्षेत्र से उड़ान भरने के दौरान सतर्क रहने और ऐहतियाती उपाय अपनाने को कहा था.