Independence Day Offer: सिर्फ 1,515 रुपए में हवाई सफर की आजादी, Spicejet लाया टिकट बुकिंग पर बंपर ऑफर, जानें डीटेल्स
Independence Day Offer: SpiceJet स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सेल की शुरुआत की हैं. इसके तहत सस्ते घरेलू फ्लाइट टिकट बुकिंग का मौका मिल रहा है.
Independence Day Offer: Spicejet स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने पैसेंजर को बंपर ऑफर दे रही है. इस मौके पर Spicejet ने सिर्फ 1,515 रुपए में हवाई सफर की घोषणा की है. इसके साथ ही आप सिर्फ 15 रुपये खर्च कर अपनी पसंदीदा सीट भी चुन सकते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ..
अब सस्ते में करें हवाई सफर
Spicejet ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1515 रुपये में हवाई सफर का मौका दे रही है. एयरलाइन ने 1,515 रुपये से शुरू होने वाले घरेलू किराए की पेशकश की है. यह ऑफर 14 से 20 अगस्त 2023 के लिए लिए वैलिड है. इस टिकट पर आप 5 अगस्त 2023 से 30 मार्च 2024 तक यात्रा कर सकते हैं. ऑफर पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टिकट उपलब्ध है. इन राज्यों के लिए कर सकते हैं टिकट इस सेल के तहत आप मुंबई-गोवा, जम्मू-श्रीनगर, गोवा-मुंबई, गुवाहाटी-बागडोगरा, चेन्नई-हैदराबाद के लिए 1515/- रुपये में एक तरफ का टिकट कर सकते हैं. फ्लाइट टिकट बुकिंग 30 मार्च 2024 तक वैलिड स्पाइसजेट की मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी( Chief Commercial Officer), शिल्पा भाटिया ने कहा, हमें स्वतंत्रता दिवस के मौके इस सेल की घोषणा करते हुए काफी खुशी हो रही है. सेल के दौरान की गई फ्लाइट टिकट बुकिंग 30 मार्च 2024 तक वैलिड है. आप अपने परिवार के साथ वेकेशन या बिजनेस ट्रिप का प्लान कर सकते हैं. इस दौरान आपको सस्ते में टिकट मिलेगा. यह ऑफर सिर्फ डोमेस्टिक फ्लाइट के लिए है. इसके जरिए आप एक तरफ की टिकट कर सकते हैं. सीमित सीटें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध हैं. अगर आप ग्रुप बुकिंग करते हैं तो आपको यह ऑफर नहीं मिलेगा. इसे किसी अन्य ऑफर के साथ नहीं जोड़ा जा सकता है। बुकिंग पर मिलेगा 2000 का टिकट वाउचर इस बुकिंग पर ग्राहकों को 7 दिनों के भीतर प्रति बुकिंग 2000/- रुपये तक के बेस किराए का मुफ्त फ्लाइट टिकट वाउचर मिलेगा. वाउचर का उपयोग आप सिर्फ एक बार ही कर सकते हैं. इसको किसी और बुकिंग के साथ नहीं जोड़ सकते हैं. इसके साथ ही अपनी पसंदीदा सीट चुनने के लिए आपको सिर्फ 15 रुपये देने होंगे. यह ऑफर स्पाइसजेट के सभी नेटवर्क पर वेबसाइट, एम-साइट, मोबाइल ऐप, आरक्षण और चुनिंदा ट्रैवल एजेंटों सहित उपलब्ध होगा.