अगर आप हिल स्टेशन घूमने जाने के लिए उत्तराखंड या हिमाचल प्रदेश (Uttarakhand or Himachal Pradesh) की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके पास सस्ते में हेलीकॉप्टर से सफर (helicopter ride) करने का भी शानदार मौका है. उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर आप चाहें तो हेलीकॉप्टर से भी उड़ान भरने का लुत्फ ले सकते हैं. महज 3101 रुपये में सफर का शानदार एक्सपीरियंस ले सकते हैं. हेलीकॉप्टर सर्विस देने वाली कंपनी पवन हंस (Pawan Hans) ने तय रूट्स के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन रूट्स पर हेलीकॉप्टर कर सकते हैं बुक

अगर आप उत्तराखंड (Uttarakhand) घूमने जाते हैं तो आप देहरादून-न्यू टिहरी, न्यू टिहरी-श्रीनगर, श्रीनगर-गौचर, श्रीनगर-न्यू टिहरी, न्यू टिहरी-देहरादून रूट पर हेलीकॉप्टर से सफर का लुत्फ ले सकते हैं. ध्यान रहे, इन सभी रूट्स पर हेलीकॉप्टर सर्विस सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध है. 

यहां कराना होगा बुकिंग

अगर आप उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर से सफर करना चाहते हैं तो आपको पवनहंस की ऑफिशियल वेबसाइट https://booking.pawanhans.co.in/ पर विजिट कर अपनी सीट बुक कर सकते हैं. अगर आपको बुकिंग से जुड़ी कोई भी जानकारी लेनी हो तो आप देहरादून (जॉली ग्रांट एयरपोर्ट) पर +91 8368557785 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश में भी उपलब्ध है सर्विस

अगर आप हिमाचल प्रदेश घूमने जा रहे हैं तो आप वहां भी हेलीकॉप्टर सर्विस का लुत्फ ले सकते हैं. पवन हंस (Pawan Hans) हिमाचल प्रदेश के भी कई लोकेशन के लिए यह सर्विस उपलब्ध करा रही है. इसके तहत आप चंडीगढ़-शिमला, शिमला-कुल्लू, शिमला-धर्मशाला रूट पर हेलीकॉप्टर से सफर कर सकते हैं.

आप अपना हॉलीडे हेलीकॉप्टर राइड के मुताबिक प्लान कर सकते हैं. इसके लिए आपको पवनहंस की ऑफिशियल वेबसाइट https://booking.pawanhans.co.in/ पर ऑनलाइन सीट बुक करानी होगी.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

हिमाचल प्रदेश में अगर आपको बुकिंग से जुड़ी कोई जानकारी लेनी है तो आप शिमला में +91 8368557785, 7827509985 नंबर पर और चंडीगढ़ में 8283091219 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.