पानी-पानी हुई मुंबई, उड़ानों पर असर..Indigo ने यात्रियों के लिए जारी की एडवायजरी
मुंबई में भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. रेल और फ्लाइट सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. ऐसे में इंडिगो एयरलाइंस की ओर से यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की गई है.
Mumbai Rain: मुंबई में बारिश से बुरी हालत है. शहर पानी-पानी हो गया है. भारी बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है. रेल और फ्लाइट सेवा बुरी तरह से प्रभावित हुई है. बीते दिनों में कई उड़ानों को रद्द किया गया. इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी है. इन स्थितियों को देखते हुए इंडिगो ने अपने यात्रियों के लिए एडवायजरी जारी की है.
इंडिगो की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये पोस्ट किया गया है कि 'मुंबई में भारी बारिश और हवाई यातायात की भीड़ के कारण उड़ानें प्रभावित हुई हैं. ऐसे में यात्रियों से अनुरोध है कि वो उड़ानों की स्थिति पर नज़र रखें. Flight Status चेक करने के लिए इंडिगो ने एक लिंक http://bit.ly/3DNYJqj. शेयर करते हुए कहा है कि आपकी सुखद और सुरक्षित यात्रा की शुभकामनाएं!
मुंबई में आज और कल के लिए बारिश का अलर्ट
बता दें कि मुंबई में बारिश को लेकर आज के लिए भी अलर्ट घोषित किया गया है. मौसम विभाग ने 12 जुलाई के लिए मुंबई में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. सुबह से ही बारिश शुरू हो चुकी है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति है. मौसम विभाग की ओर से आज और कल भारी बारिश का अनुमान जताया है. बता दें कि मुंबई में 07 और 08 जुलाई को लगातार दो दिनों तक भारी बारिश हुई थी.
उस दौरान बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण मुंबई एयरपोर्ट पर फ्लाइट संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और मुंबई में उतरने वाली तमाम फ्लाइट या तो रद्द कर दी गई थीं या उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया था. इसके कारण पैसेंजर्स को काफी परेशानी हुई थी. अब एक बार फिर से बारिश ने लोगों के लिए समस्या बढ़ा दी है, जिसके बाद इंडिगो की तरफ से अलर्ट जारी किया गया है.