आम आदमी की उड़ान सेवा लॉन्च, 1674 रुपए में जा सकेंगे चंडीगढ़
हरियाणा में हिसार से SpiceJet की एयर शटल सर्विस शुरू हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उड़ान (Udaan) स्कीम के तहत रीजनल कनेक्टिविटी की इस सेवा का आगाज किया.
हरियाणा में हिसार से SpiceJet की एयर शटल सर्विस शुरू हो गई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने उड़ान (Udaan) स्कीम के तहत रीजनल कनेक्टिविटी की इस सेवा का आगाज किया. पायलट समेत 7 सीटर यह विमान रोजाना दो बार हिसार से चंडीगढ़ और चंडीगढ़ से हिसार के लिए यात्रियों को सेवाएं देगा. हिसार से चंडगीढ़ के लिए 1674 रुपए किराया लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की सोच है कि हवाई यात्रा करने का सौभाग्य हवाई चप्पल पहनने वाले को भी मिलना चाहिए.
उन्होंने कहा कि अभी यहां 4 हजार फुट का रनवे है, आगे 10 हजार फुट रनवे बनाने की योजना है. इसके लिए जमीन उपलब्ध करवा दी गई है. एनवायरमेंट डिपार्टमेंट से एनओसी का इंतजार है, उसके बाद एयरपोर्ट के अगले चरण का काम शुरू हो जाएगा.
अभी ऑनलाइन बुकिंग नहीं
अभी ऑनलाइन बुकिंग का सर्टिफिकेट स्पाइस जेट को नहीं मिला है. यह अगले 7 दिन में मिल जाएगा. फिलहाल, बुकिंग के लिए कॉल सेंटर बनाया जाएगा, जहां से यात्री बुकिंग करवा सकता हैं. फ्लाइट के समय की अगर बात करें तो हिसार से सुबह 8 बजे और शाम को 4 बजे फ्लाइट चंडीगढ़ जाएगी. जबकि चंडीगढ़ से सुबह साढ़े 9 बजे और एक फ्लाइट शाम के वक्त साढ़े 5 बजे हिसार के लिए रवाना होगी.
हरियाणा के लिए विशेष छूट रहेगी
एयर शटल सर्विस का आगाज करने के साथ-साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का भी उद्घाटन किया. स्पाइसजेट के प्रोजेक्ट ऑफिसर मंजीत सिंह ने कहा कि अभी पायलट सहित 7 सीटर विमान की सेवा शुरू हुई है. नवम्बर के बाद 18 सीटर विमान की सेवा शुरू हो जाएगी. यहां पर 10 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट भी आएंगे.